हरिद्वार: प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने गुरुवार को बैठक की. बैठक का उद्देश्य व्यापारियों की परेशानी एवं उनके सामने आ रही समस्याओं को हल करना था. साथ ही बैठक में व्यापारियों के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज की भी मांग की गई. वहीं, हरिद्वार में 2021 कुंभ को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल भी उठाए गए. व्यापारियों का कहना था कि सरकार सबसे पहले यह साफ करें कि 2021 में होने वाला कुंभ किस तरह संपन्न होगा.
प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंगल ने कहा कि सरकार लॉकडाउन से अब तक व्यापारियों को कोई भी राहत पैकेज देने में असमर्थ रही हैं. आज भी हरिद्वार जिले का व्यापारी अपने आपको असहज महसूस कर रहा हैं.
पढ़ें- सिविल ड्रेस में निकले एसपी देहात को पुलिसकर्मियों ने रोका, मांगे कागजात
उन्होंने कहा की कम से कम कुंभ मेला प्रारम्भ होने से पहले हरिद्वार के व्यापारियों को अपनी दुकानों में माल भरने के लिए स्पेशल कुंभ पैकेज ही दिया जाना चाहिए. एक तरफ तो कहा जा रहा हैं कि आगामी कुंभ भव्य होगा, वहीं दूसरी ओर कुंभ मेले के सारे निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं. सभी विकास कार्य चहेते ठेकेदारो के भरोसे छोड़ दिए गये हैं.
जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि लाकॅडाउन के बाद अब जब दुकानें खुली है तो जिला प्रशासन व्यापारियों को अतिक्रमण में उलझाना चाहता हैं. जगह जगह मुनादी करवाई जा रही हैं. पहले सरकारी अतिक्रमण हरकी पैड़ी और भीमगोड़ा से हटना चाहिए. फिर व्यापारियों की बात की जाए. आश्रमों के बाबाओं को कुंभ मेले के लिए एक करोड़ रूपए दिए जा रहे हैं. लेकिन हरिद्वार के व्यापारियों को केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं.