हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 30 मई को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर आज (26 मई) हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के सभी सीओ और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सोमवती अमावस्या स्नान की तैयारियों की समीक्षा की गई.
इस दौरान हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 28 मई की रात से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी. स्नान की समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी. स्नान से एक दिन पूर्व ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा. स्नान में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
पढ़ें- पेट के बल लेटकर बदरीनाथ की यात्रा, श्रद्धालुओं का दंडवत VIDEO
कोरोना काल के बाद पिछले दो साल से सीजन की सोमवती अमावस्या पर ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार नहीं आ पाए थे, लेकिन अब सभी पाबंदियां हट चुकी हैं. स्कूलों की छुट्टियां भी हैं और यात्रा सीजन चल रहा है. ऐसे में सोमवती अमावस्या का स्नान पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है. क्योंकि तीन साल पहले गर्मियों के सीजन में हुए सोमवती स्नान की भीड़ ने सभी को चौंका दिया था. तब एडीजी को खुद हरिद्वार आकर कमान संभालनी पड़ी थी.
पिछले कुछ सालों में हुई सोमवती अमावस्या के स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में ही रही है. इसी को ध्यान में रखकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है. दिल्ली से आने वाले वाहनों को बैरागी कैंप में ही पार्क कराया जाएगा, जबकि नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को श्यामपुर में ही पार्क कराया जाएगा.
पढ़ें- ऋषिकेश में लक्ष्य तक पुलिस से पहले पहुंचा ड्रोन, अब चुटकी में पता चलेगी हर घटना
हरीद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान के लिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आज जनपद के सभी सीओ और अधिकारियों के साथ बैठक की है. 28 या 29 से प्लान को लागू कर दिया जाएगा. 28 मई से हाईवे पर दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को बंद किया जाएगा. 30 मई स्नान समाप्त होने तक यह व्यवस्था रहेगी.