ETV Bharat / state

हरिद्वार में 25 पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिलने पर SSP हुए आग बबूला, जारी किया नोटिस - SSP issued notice for 25 policeman

कांवड़ मेला खत्म होने के बाद हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह एक्शन में आ गए हैं. एसएसपी अजय सिंह द्वारा कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कुल 25 पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिले. जिससे SSP ने नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती और अग्रिम आदेश तक 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 12:22 PM IST

हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह ने 18 जुलाई को अचानक एसएसपी ऑफिस का रुख करते हुए पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया. जिसके बाद अनुपस्थिति पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर 25 कर्मचारियों को तुरंत नोटिस जारी कर दिया. नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती और “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के भी आदेश जारी किए गए हैं. वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने के लिए कर्मचारी इधर-उधर प्रयास करने में जुटे हैं.

एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 2:30 से 4:00 के बीच पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया. तभी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में 11 महिला कॉन्स्टेबल सहित 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिससे काम नहीं तो दाम नहीं के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन का वेतन कटौती और अग्रिम आदेश तक 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.

इन कर्मचारियों को मिला नोटिस:
1- कांस्टेबल सुनील ध्यानी- आंकिक शाखा
2- कॉन्स्टेबल विनय उनियाल- आंकिक शाखा
3- महिला कॉन्स्टेबल नानकी- आंकिक शाखा
4- महिला कॉन्स्टेबल कल्पना पांडे- आंकिक शाखा
5- कॉन्स्टेबल प्रवीण खत्री- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन
6- महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा रावत- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन
7- महिला कॉन्स्टेबल रीना उपाध्याय- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
8- कॉन्स्टेबल पंकज कुमार- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
9- महिला कॉन्स्टेबल पूनम- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
10- महिला कॉन्स्टेबल मनजीत- सीओ सदर ऑफिस
11- महिला कॉन्स्टेबल पूनम चौहान- शिकायत प्रकोष्ठ
12- महिला कॉन्स्टेबल नीलम- शिकायत प्रकोष्ठ
13- कॉन्स्टेबल राजपाल- डीसीआरबी
14- कॉन्स्टेबल प्रदीप भट्ट- प्रधान लिपिक शाखा
15- महिला कॉन्स्टेबल ममता- प्रधान लिपिक शाखा
16- कॉन्स्टेबल मनोज कापड़ी- प्रधान लिपिक शाखा
17- महिला कॉन्स्टेबल मंजू जोशी- प्रधान लिपिक शाखा
18- महिला कॉन्स्टेबल नीलम जोशी- एसपी क्राइम ऑफिस
19- कॉन्स्टेबल निर्देश -एसपी क्राइम ऑफिस
20- महिला कॉन्स्टेबल नेहा डुकलान- एसपी क्राइम ऑफिस
21- हेड कांस्टेबल नीरज -सीओ ऑफिस
22- इंस्पेक्टर दिनेश कोहली- एसआईएस शाखा
23- उप निरीक्षक रणजीत खनाडा एसआईएस शाखा
24- उप निरीक्षक अजय शाह- एसआईएस शाखा
25- हेड कांस्टेबल बचन सिंह एसआईएस शाखा

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट

हरिद्वार: एसएसपी अजय सिंह ने 18 जुलाई को अचानक एसएसपी ऑफिस का रुख करते हुए पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया. जिसके बाद अनुपस्थिति पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर 25 कर्मचारियों को तुरंत नोटिस जारी कर दिया. नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती और “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के भी आदेश जारी किए गए हैं. वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने के लिए कर्मचारी इधर-उधर प्रयास करने में जुटे हैं.

एसएसपी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 2:30 से 4:00 के बीच पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया. तभी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में 11 महिला कॉन्स्टेबल सहित 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिससे काम नहीं तो दाम नहीं के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन का वेतन कटौती और अग्रिम आदेश तक 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं.

इन कर्मचारियों को मिला नोटिस:
1- कांस्टेबल सुनील ध्यानी- आंकिक शाखा
2- कॉन्स्टेबल विनय उनियाल- आंकिक शाखा
3- महिला कॉन्स्टेबल नानकी- आंकिक शाखा
4- महिला कॉन्स्टेबल कल्पना पांडे- आंकिक शाखा
5- कॉन्स्टेबल प्रवीण खत्री- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन
6- महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा रावत- बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन
7- महिला कॉन्स्टेबल रीना उपाध्याय- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
8- कॉन्स्टेबल पंकज कुमार- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
9- महिला कॉन्स्टेबल पूनम- सीओ ज्वालापुर ऑफिस
10- महिला कॉन्स्टेबल मनजीत- सीओ सदर ऑफिस
11- महिला कॉन्स्टेबल पूनम चौहान- शिकायत प्रकोष्ठ
12- महिला कॉन्स्टेबल नीलम- शिकायत प्रकोष्ठ
13- कॉन्स्टेबल राजपाल- डीसीआरबी
14- कॉन्स्टेबल प्रदीप भट्ट- प्रधान लिपिक शाखा
15- महिला कॉन्स्टेबल ममता- प्रधान लिपिक शाखा
16- कॉन्स्टेबल मनोज कापड़ी- प्रधान लिपिक शाखा
17- महिला कॉन्स्टेबल मंजू जोशी- प्रधान लिपिक शाखा
18- महिला कॉन्स्टेबल नीलम जोशी- एसपी क्राइम ऑफिस
19- कॉन्स्टेबल निर्देश -एसपी क्राइम ऑफिस
20- महिला कॉन्स्टेबल नेहा डुकलान- एसपी क्राइम ऑफिस
21- हेड कांस्टेबल नीरज -सीओ ऑफिस
22- इंस्पेक्टर दिनेश कोहली- एसआईएस शाखा
23- उप निरीक्षक रणजीत खनाडा एसआईएस शाखा
24- उप निरीक्षक अजय शाह- एसआईएस शाखा
25- हेड कांस्टेबल बचन सिंह एसआईएस शाखा

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.