हरिद्वार: आज निर्जला एकादशी के पर्व पर निर्मोही अखाड़े में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें संतों ने विभिन्न विषयों पर बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्यमंत्री बनने के बाद हमंत बिस्वा ने प्रदेश में गोरक्षा और जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात कही है. यह सम्मेलन पुरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज और निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास के देखरेख में हुआ.
इस अवसर पर पुरी शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद महाराज ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद प्रदेश में गौरक्षा और जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात कही है, जो बहुत ही सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री का आना पूर्वोत्तर राज्य में सूर्योदय के समान है.
उन्होंने कहा कि इस कानून से असम के रास्ते बांग्लादेश होने वाली गौ तस्करी रुकेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दूसरा बड़ा काम जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लाने की बात कहा जाना है. वह जल्द ही विधेयक लाकर इस तरह का कानून बनाने जा रहे हैं, जो बहुत ही स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था पूरे देश में होनी चाहिए.
पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज
इस अवसर पर निर्मोही अणी अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में देश रामराज्य की ओर जा रहा है. ऐसे में असम के मुख्यमंत्री द्वारा हिंदू सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा करने वाले फैसले लिए जाने का सभी साधु-संत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और उनका धन्यवाद भी करते हैं, जो वह इस तरह के कानून ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को ऐसे ही मुख्यमंत्रियों की आवश्यकता है.