हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर विवाद को लेकर सुनवाई पूरी हो जाने के बाद अब पूरे देश को फैसले का इंतजार है. सुनवाई के दौरान से ही सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं. वहीं, धर्मनगरी के संतों का मानना है कि कोर्ट का फैसला हिंदू धर्म के पक्ष में ही आएगा. साथ ही राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने की बात कही है.
धर्मनगरी के संत समाज के साथ आमजन भी आज के पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे. हरिद्वार के साधु-संतों के साथ स्थानीय लोगों को भी उम्मीद है कि कोर्ट का फैसला हिंदू धर्म के पक्ष में ही आएगा और दीपावली से पूर्व अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: नकली शराब फैक्ट्री पर छापा, लाखों की शराब बरामद
अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने बताया कि हिंदू धर्म में भगवान राम से गहरी आस्था जुड़ी है. अब समय आ गया है कि भगवान राम टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में रहें. दिवाली से पहले उनके मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा. जिस तरह से हिंदू पक्ष ने दलीलें और साक्ष्य न्यायालय में पेश किए हैं. उसके आधार पर न्यायालय मंदिर बनाने के पक्ष में ही फैसला सुनाएगा.
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवान राम हिंदुओं की आस्था का विषय हैं. न्यायालय में मुस्लिम पक्ष के वकील द्वारा मंदिर के नक्शा को फाड़ देना निंदनीय है. पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो. उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है. साथ ही इस दिवाली तक राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो जाएगा और जल्द से जल्द राम मंदिर बनेगा.