हरिद्वार: संत समाज वेब सीरीज आश्रम के विरोध में सड़कों पर उतर गया है. हरिद्वार के देवपुरा चौक पर संत समाज ने महाराज आलोक गिरी के नेतृत्व में हाथों में वेब सीरीज आश्रम के बैनर पोस्टर लेकर प्रकाश झा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. उनका आरोप है कि आश्रम वेब सीरीज के जरिए संत समाज की छवि धूमिल करने का काम किया जा रहा है. प्रकाश झा अपनी इस मूवी के जरिए संतों का चरित्र आमजन के सामने गलत पेश कर रहे हैं, जोकि सही नहीं है.
संतों का कहना है कि जिस तरह से वेब सीरीज के अंदर संत समाज को बदनाम करने का काम किया गया है वह निंदनीय है. क्योंकि जो दोषी थे उन्हें कानून पहले ही सजा दे चुका है. बॉलीवुड ने आश्रम जैसी वेब सीरीज को बनाकर संत समाज को बदनाम करने का काम किया है. जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: कांग्रेस नेता की फैक्ट्री सील, 46 लाख का बिजली बिल था बकाया
संतों ने कहा कि कुछ फर्जी संतों की आड़ में पूरे संत समाज और आश्रमों पर अंगुली नहीं उठाई जा सकती है. केंद्र सरकार आश्रम के पार्ट-2 पर तत्काल प्रतिबंध लगाए. वेब सीरीज का प्रसारण होने पर संतों ने देशभर में सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी और कहा कि संतों को बदनाम करने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे.