हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर चोरी हुई कार को पानीपत से बरामद कर लिया है. पुलिस टीम को चोरी की गई यह कार हरियाणा के पानीपत शहर से लावारिस हालत में बरामद हुई है. पुलिस अभी इस कार को चोरी करने वाले मिस्त्री को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी मिस्त्री कार में सीएनजी किट लगाने के नाम पर मालिक से 46 हजार रुपए भी ले गया था.
जानकारी के मुताबिक, मदन यादव निवासी शिवालिक नगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके बेटे श्रीकान्त यादव को अपनी कार में सीएनजी किट लगवानी थी. जिसके लिए श्रीकांत ने किट लगवाने वाले मैकेनिक का मोबाइल नंबर ऑनलाइन देखा था. इस नंबर पर बात करने के बाद उनका बेटा कार को लेकर बहादराबाद रोड पर स्थित ग्रीन फिल्स नामक दुकान पर गया था. वहां पर श्रीकांत को सब्बान व अभिषेक मिला थे. गाड़ी में सीएनजी किट अभिषक ने ही लगानी थी.
वहीं, इसके बाद श्रीकांत ने अपनी गाड़ी और 46 हजार रुपये सब्बान को दे दिए. इसके बाद से श्रीकांत लगातार दुकान के चक्कर लगा रहा था लेकिन न तो मिस्त्री का पता चला और न ही कार का. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी हुई कार को 24 घंटे के भीतर पानीपत से बरामद कर लिया, हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पढ़ें- धामी 2.0: पहली बार मंत्री के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल की एंट्री, संस्कृत में ली शपथ
बताया जा रहा है कि आरोपी एक शादीशुदा महिला व उसके बच्चे को प्रेम प्रसंग के चलते लेकर फरार हुआ है. वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा ने कहा कि कार को लावारिस हालत में पानीपत हरियाणा से बरामद कर लिया गया है. हमारी टीम आरोपी की तलाश में भी लगी हुई है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.