ETV Bharat / state

दो माह से लापता नाबालिग को पुलिस ने ढूंढ निकाला, अपहरणकर्ता ने किशोरी से किया रेप - नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी पुष्टि

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से करीब दो महीने पहले लापता हुई नाबालिग लड़की (minor girl missing for two months) को पुलिस ने खोज निकाला (Haridwar police recovered minor girl) है. पुलिस ने लड़की को यूपी के बरेली जिले से बरामद किया (minor girl recovered form Bareilly) है. नाबालिग लड़की का आकाश सक्सेना नाम के व्यक्ति ने अपहरण किया था. आरोपी ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार भी बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:40 PM IST

हरिद्वार: करीब दो महीने से जिस नाबालिग लड़की की तलाश (minor girl missing for two months) में हरिद्वार पुलिस जुटी हुई थी, वो लड़की हरिद्वार को यूपी के बरेली जिले से मिली (minor girl recovered form Bareilly) है. पीड़िता के अपहरण करने वाले आरोपी की नाम आकाश सक्सेना है. मेडिकल से नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 14 जुलाई को नाबालिग के पिता ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को उत्तर प्रदेश बरेली निवासी आकाश सक्सेना अपहरण कर ले गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई प्रियंका भारद्वाज को सौंपी थी.

पुलिस बरेली में आरोपी की तलाश और किशोरी की बरामदगी के लिए कई बार छापामारी कर चुकी थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहा था. मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरेली में छापा मारा और आरोपी आकाश सक्सेना को इज्जतनगर बरेली से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया (Haridwar police recovered minor girl) गया.
पढ़ें- नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

पुलिस ने किशोरी को हरिद्वार लाकर बयान दर्ज कराए. किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ लगातार कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी उसे बरेली में अलग-अलग जगहों पर रखता रहा. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी हैं.

सिडकुल में दहेज उत्पीड़न का मामला: वहीं, हरिद्वार जिले के सिडकुल थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता के ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि इन सब की शिकायत करने पर उसके पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी है. पुलिस अब आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2016 में सलेमपुर में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे थे. आरोप है कि जुलाई 2017 में ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस में शिकायत करने पर पति अगस्त में माफी मांगकर विवाहिता को साथ लेकर चला गया.
पढ़ें- हरिद्वार: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 60 हजार जुर्माना

आरोप है कि जनवरी 2018 से ससुरालियों ने फिर से मारपीट शुरू कर दी. ससुराली और पति लगातार उस पर और दहेज लाने के लिए दबाव बनाते रहे. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया और किसी को भी बताने पर तलाक देने की धमकी दी.

पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में उसने कई बार सिडकुल थाना पुलिस के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनीं और उसे ही डांट फटकार कर थाने से भगा दिया. जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली कोर्ट में कई बार की सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरिद्वार: करीब दो महीने से जिस नाबालिग लड़की की तलाश (minor girl missing for two months) में हरिद्वार पुलिस जुटी हुई थी, वो लड़की हरिद्वार को यूपी के बरेली जिले से मिली (minor girl recovered form Bareilly) है. पीड़िता के अपहरण करने वाले आरोपी की नाम आकाश सक्सेना है. मेडिकल से नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 14 जुलाई को नाबालिग के पिता ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को उत्तर प्रदेश बरेली निवासी आकाश सक्सेना अपहरण कर ले गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई प्रियंका भारद्वाज को सौंपी थी.

पुलिस बरेली में आरोपी की तलाश और किशोरी की बरामदगी के लिए कई बार छापामारी कर चुकी थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहा था. मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बरेली में छापा मारा और आरोपी आकाश सक्सेना को इज्जतनगर बरेली से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया (Haridwar police recovered minor girl) गया.
पढ़ें- नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 20 साल की सजा

पुलिस ने किशोरी को हरिद्वार लाकर बयान दर्ज कराए. किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ लगातार कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी उसे बरेली में अलग-अलग जगहों पर रखता रहा. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा दी हैं.

सिडकुल में दहेज उत्पीड़न का मामला: वहीं, हरिद्वार जिले के सिडकुल थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता के ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण का मुकदमा दर्ज किया है. महिला का आरोप है कि इन सब की शिकायत करने पर उसके पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी है. पुलिस अब आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2016 में सलेमपुर में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराली दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे थे. आरोप है कि जुलाई 2017 में ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस में शिकायत करने पर पति अगस्त में माफी मांगकर विवाहिता को साथ लेकर चला गया.
पढ़ें- हरिद्वार: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 60 हजार जुर्माना

आरोप है कि जनवरी 2018 से ससुरालियों ने फिर से मारपीट शुरू कर दी. ससुराली और पति लगातार उस पर और दहेज लाने के लिए दबाव बनाते रहे. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण किया और किसी को भी बताने पर तलाक देने की धमकी दी.

पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में उसने कई बार सिडकुल थाना पुलिस के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनीं और उसे ही डांट फटकार कर थाने से भगा दिया. जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली कोर्ट में कई बार की सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.