हरिद्वारः स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर हरिद्वार पुलिस ने एक मां को अपने बच्चे से मिलाने का काम किया है. इस बच्चे को एक महिला अपहरण कर ले गई थी. जिसे पुलिस ने दिल्ली से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया. इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, बीती 14 अगस्त को हरिद्वार के चंडी घाट निवासी एक महिला मंजू अपने 7 महीने के बच्चे के साथ भीख मांगने के लिए बैठी थी. तभी एक अज्ञात महिला उसके पास पहुंची. जहां उसने प्लान बनाकर मंजू को आटा लेने के लिए भेजा. जैसे ही मंजू आटा लेने गई, वैसे ही महिला बच्चा लेकर फरार हो गई. जब मंजू वापस आई तो उसका बच्चा गायब मिला और महिला भी दूर-दूर तक नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में बच्ची के अपहरण का प्रयास, छात्रा अनुश्री ने मासूम को ऐसे बचाया
वहीं, बच्चे के गायब हो जाने पर उसके होश उड़ गए. ऐसे में घबराते हुए पुलिस के पास पहुंची. जहां उसने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे का अपहरण हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने मंजू की निशानदेही पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया. साथ ही एक विशेष टीम गठित की गई. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महिला हरिद्वार बस स्टैंड से दिल्ली की बस में बच्चे को लेकर जाती नजर आई.
-
आजादी की जश्न 🇮🇳 के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
7 माह के बच्चे को 24 घंटे के भीतर सकुशल दिल्ली से बरामद कर मां की झोली को खुशियों से भरा
एसएसपी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने महिला अभियुक्ता सहित 02 दबोचे
#recovery #childcare #workout #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/YBJ8O6SqZB
">आजादी की जश्न 🇮🇳 के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 15, 2023
7 माह के बच्चे को 24 घंटे के भीतर सकुशल दिल्ली से बरामद कर मां की झोली को खुशियों से भरा
एसएसपी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने महिला अभियुक्ता सहित 02 दबोचे
#recovery #childcare #workout #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/YBJ8O6SqZBआजादी की जश्न 🇮🇳 के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 15, 2023
7 माह के बच्चे को 24 घंटे के भीतर सकुशल दिल्ली से बरामद कर मां की झोली को खुशियों से भरा
एसएसपी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने महिला अभियुक्ता सहित 02 दबोचे
#recovery #childcare #workout #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/YBJ8O6SqZB
इसके बाद पुलिस तत्काल दिल्ली पहुंची और आनंद विहार बस अड्डे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरणकर्ता महिला और उसके पति को दबोचा. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है महिला और उसके पति का बच्चा नहीं हो रहा था. ऐसे में वो हरिद्वार घूमने आए थे और उन्हें बच्चे की आस थी. जिस कारण उन्होंने बच्चे को चुराने की योजना बनाई. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली से लखनऊ फरार होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पकड़े गए.
आरोपियों के नाम-
- तमन्ना खातून पत्नी राजेंद्र कुमार राठौर (उम्र 23 वर्ष), निवासी- अहिरन टोला, थाना बेनीगंज, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश
- राजेंद्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम, निवासी- अहिरन टोला, थाना बेनीगंज, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश