हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. साथ ही चलान की कार्रवाई भी की गई. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शाही स्नान को देखते हुए इन सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है, जिससे शाही स्नान के दिन किसी तरह की समस्या ना आए.
डेढ़ करोड़ की स्मैक सहित दो गिरफ्तार
हरिद्वार में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस व एसटीएफ टीम ने चण्डीदेवी चौकी के समीप चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से 582 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है. श्यामपुर थाना अध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि चण्डी देवी चौकी के समीप चेकिंग के दौरान रोपवे की तरफ से आ रहे दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया. उनके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर बैग में छिपाकर रखी गयी स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें- त्रिवेंद्र के CM पद से इस्तीफे पर हरदा का वार, कहा- नेतृत्व परिवर्तन से भी नहीं धुलेंगे BJP के पाप
देशी शराब की 152 बोतलों सहित दो गिरफ्तार
हरिद्वार में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 152 पौवे बरामद हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेल पुलिया ब्रह्मपुरी के पास से पूरन व खूबचंद को गिरफ्तार किया गया.