हरिद्वार: यात्रा सीजन होने के कारण इन दिनों हरिद्वार और कनखल क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है. रोजाना अलग-अलग जगहों पर वारदात कर चोर पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं. गुरुवार को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने जहां तीन जेबकतरों को पकड़ा है वहीं, कनखल थाना पुलिस ने भी एक निर्माणाधीन भवन में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे एक शातिर चोर को पकड़ा है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि विष्णुघाट के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं. ये लोग यात्रियों की जेब काटने और सामान चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पाकर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन युवकों को पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह चोरी करने एवं यात्रियों की जेब काटने की योजना बना रहे थे.
पढ़ें: उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात वन्यजीव तस्कर तोताराम, बाघ की खाल समेत अन्य साथी भी अरेस्ट
वहीं कनखल थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि अजय कुमार जैन ने शिकायत देकर बताया कि शाम को सात बजे निर्माणाधीन महावीर दिगंबर जैन पंचायती मन्दिर के परिसर में ऊपरी मंजिल पर लगाए गए बिजली के तारों को एक युवक काट रहा था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे देख लिया, जिसके बाद आरोपी वहां से भागने लगा. पीछा करने के बाद आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया. आरोपी ने अपना नाम लक्ष्य निवासी हनुमान गढ़ी कनखल निकट रामदेव पुलिया बताया. आरोपी के पास से काटे गए बिजली के तार और डीवीआर भी बरामद हुई है.