हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर क्षेत्र से चुराई गई बाइक को न केवल बरामद (Bike theft case disclosed ) कर लिया. बल्कि इस बाइक पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार (police arrested bike thief) कर लिया है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
हरिद्वार में इन दिनों चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. विशेष तौर पर दुपहिया वाहन चोरों के निशाने पर हैं. स्कूटी हो या बाइक मौका लगते ही चोर इन पर लगातार हाथ साफ कर रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 11 नवंबर को मंगलूर निवासी ललित हरिद्वार आए थे. जहां उन्होंने अपनी बाइक हाईवे के पास स्थित गणेश राइस मिल के बाहर खड़ी की थी. कुछ देर बाद जब वे लौट कर आए तो उनकी स्कूटी गायब थी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने 12 नवंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया.
पढ़ें- उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोर की तलाश शुरू की. पुलिस की तलाश जल्दी चोर तक जा पहुंची. मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक चोरी की बाइक को बेचना चाहता है. जिसके बाद पुलिस ने रेगुलेटर पुल के पास से प्रेम शंकर पुत्र काशीनाथ सिंह निवासी जमालपुर कनखल को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से चुराई गई बाइक भी बरामद कर ली. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद अब उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई है.