ETV Bharat / state

दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न, पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता का दहेज के लिए सालों से उत्पीड़न किया जा रहा था. ऐसे में विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता और सास सुसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

harassment for dowry
harassment for dowry
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:48 PM IST

हरिद्वार: दहेज उत्पीड़न को लेकर भले कानून कितने भी सख्त क्यों ना बनाये गए हो लेकिन बावजूद इसके दहेज लोभियों की हौसले बुलंद हैं. ऐसे में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र निवासी काजल की शादी जून 2020 में अजय निवासी संजय नगर टिबड़ी से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही सास, ससुर कम दहेज लाने के ‌ताने देकर प्रताड़ित करने लगे थे. वहीं, माता-पिता के कहने पर पति उसके साथ रोजाना शराब पीकर मारपीट करने लगा. आरोप है कि बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे भूखा रखा और आठ माह की मासूम बच्ची को भी मां से अलग कर दिया.

पढ़ें- देवभूमि में शर्मसार हो गई गुरु की गरिमा, शिक्षक पर छात्रा से रेप के प्रयास का आरोप

वहीं, लड़की के माता-पिता द्वारा ससुराल वालों और दामाद को कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन बावजूद इसके उनका उत्पीड़न लगातार जारी रहा. जिसके बाद विवाहिता ने कोतवाली रानीपुर पुलिस का दरवाजा खटखटाया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति अजय, सास सिया और ससुर रविंद्र के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश ‌तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

हरिद्वार: दहेज उत्पीड़न को लेकर भले कानून कितने भी सख्त क्यों ना बनाये गए हो लेकिन बावजूद इसके दहेज लोभियों की हौसले बुलंद हैं. ऐसे में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विवाहिता की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र निवासी काजल की शादी जून 2020 में अजय निवासी संजय नगर टिबड़ी से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही सास, ससुर कम दहेज लाने के ‌ताने देकर प्रताड़ित करने लगे थे. वहीं, माता-पिता के कहने पर पति उसके साथ रोजाना शराब पीकर मारपीट करने लगा. आरोप है कि बुलेट मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे भूखा रखा और आठ माह की मासूम बच्ची को भी मां से अलग कर दिया.

पढ़ें- देवभूमि में शर्मसार हो गई गुरु की गरिमा, शिक्षक पर छात्रा से रेप के प्रयास का आरोप

वहीं, लड़की के माता-पिता द्वारा ससुराल वालों और दामाद को कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन बावजूद इसके उनका उत्पीड़न लगातार जारी रहा. जिसके बाद विवाहिता ने कोतवाली रानीपुर पुलिस का दरवाजा खटखटाया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति अजय, सास सिया और ससुर रविंद्र के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश ‌तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.