ETV Bharat / state

कनखल पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, एक साल से थी तलाश, सामान बरामद

कनखल थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक साल से फरार चल रहे चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है. इसके अलावा कनखल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

Haridwar crime news
हरिद्वार अपराध समाचार
author img

By

Published : May 11, 2022, 8:52 PM IST

हरिद्वारः कनखल पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद 1 साल से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा चोर (Thief absconding for one year arrested) अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी चोर को उसके मुरादाबाद घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चुराए गए सामान में से कुछ सामान (Stolen goods recovered from thief) भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है.

कनखल से चोरी के आरोप में फरार शातिर चोर को कनखल पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. चोर के कब्जे से एक मोबाइल, चांदी के सिक्के व नकदी बरामद हुई है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि पिछले साल मार्च 2021 में मुरादाबाद का एक युवक कनखल में अपने परिचित के घर आकर ठहरा था. जहां उसने मौका देख कर नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया था. दो दिन बाद परिवार को चोरी का पता चला था. उसके बाद पीड़ित ने आरोपी हर्षित निवासी ग्राम रामपुरा थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः 5 दिनों बाद भी नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला मौत का कारण

चोरी की योजना बनाते 3 गिरफ्तारः बीते कई दिनों से हरिद्वार में जैसे-जैसे तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. वैसे-वैसे हरिद्वार में चोरी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है, जिसको लेकर तमाम थानों की पुलिस इन दिनों संदिग्ध घूमने वालों की धरपकड़ में लगी हुई है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने बुधवार तड़के ऐसे ही संदिग्ध तीन चोरों को गिरफ्तार किया जो चोरी की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने आरोप रवि निवासी भट्टा कॉलोनी निकट नकलन धाम भूपतवाला, दलीप शर्मा निवासी किरण शर्मा वाली गली रानीगली भूपतवाला और राजकुमार शर्मा निवासी डैंसो चौक रावली महदूद सिडकुल को चोरी की योजना बनाते हुए रोड़ी बोलवाला में सुलभ शौचालय के पास झुग्गी झोपड़ी से गिरफ्तार किया है. तीनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

हरिद्वारः कनखल पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद 1 साल से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा चोर (Thief absconding for one year arrested) अब जाकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी चोर को उसके मुरादाबाद घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर की निशानदेही पर चुराए गए सामान में से कुछ सामान (Stolen goods recovered from thief) भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है.

कनखल से चोरी के आरोप में फरार शातिर चोर को कनखल पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. चोर के कब्जे से एक मोबाइल, चांदी के सिक्के व नकदी बरामद हुई है. इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि पिछले साल मार्च 2021 में मुरादाबाद का एक युवक कनखल में अपने परिचित के घर आकर ठहरा था. जहां उसने मौका देख कर नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया था. दो दिन बाद परिवार को चोरी का पता चला था. उसके बाद पीड़ित ने आरोपी हर्षित निवासी ग्राम रामपुरा थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः 5 दिनों बाद भी नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला मौत का कारण

चोरी की योजना बनाते 3 गिरफ्तारः बीते कई दिनों से हरिद्वार में जैसे-जैसे तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. वैसे-वैसे हरिद्वार में चोरी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है, जिसको लेकर तमाम थानों की पुलिस इन दिनों संदिग्ध घूमने वालों की धरपकड़ में लगी हुई है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने बुधवार तड़के ऐसे ही संदिग्ध तीन चोरों को गिरफ्तार किया जो चोरी की फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने आरोप रवि निवासी भट्टा कॉलोनी निकट नकलन धाम भूपतवाला, दलीप शर्मा निवासी किरण शर्मा वाली गली रानीगली भूपतवाला और राजकुमार शर्मा निवासी डैंसो चौक रावली महदूद सिडकुल को चोरी की योजना बनाते हुए रोड़ी बोलवाला में सुलभ शौचालय के पास झुग्गी झोपड़ी से गिरफ्तार किया है. तीनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.