ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल में हुई चोरी का किया खुलासा, चार काजल चोर गिरफ्तार

बीती 25 मई की रात औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री से चोरों ने आईकॉनिक काजल की 14 पेटी चोरी कर ली थी. जिनकी कीमत लगभग 5,80,000 रुपये बताई जा रही थी. जिसके बाद कंपनी कर्मचारी विक्रम सिंह ने 30 मई को सिडकुल थाने में तहरीर देकर चोरी की सूचना दी थी.

Sidcul industrial area haridwar
लाखों के माल पर किया था हाथ साफ
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 4:23 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी से बीती 25 मई की रात चोरों ने लाखों रुपए कीमत की आईकॉनिक काजल पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं, चोरों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर सभी चोरों को धर दबोचा है और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. सभी चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

बीती 25 मई की रात औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री से चोरों ने आईकॉनिक काजल की 14 पेटी चोरी कर ली थी. जिनकी कीमत लगभग 5,80,000 रुपये बताई जा रही थी. कंपनी में हुई चोरी के बाद 30 मई को विक्रम सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह हाल निवासी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी द्वारा सिडकुल थाने में तहरीर देकर चोरी की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें- हरिद्वार की सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक, रात 2 बजे तक सड़कों से उठता मिला कूड़ा

वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपियों को धर दबोचा और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया लगभग सारा माल भी बरामद कर लिया है. एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में हुई घटना के बाद थाने एवं एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा बीती 31 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर दो पेटियों को अपने साथ लेकर डेंसो चौक के पास से पैदल पैदल रावली महदूद की तरफ जा रहे हैं.

इसी सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 24 फुट स्विच ऑफ आईकॉनिक काजल की पेटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 22 मई की रात को हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी सिडकुल से कंपनी के पीछे की लोहे की जाली तोड़कर कंपनी के अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया था. जिसमें 3 पेटी आईकॉनिक काजल हम सभी ने मिल कर अलग-अलग लोगों को बेच दिए थे.

गिरफ्तार अभियुक्त भादू ने बताया कि आईकॉनिक काजल की कीमत बहुत ज्यादा थी, जिस कारण सब ने मिलकर अपने साले अंकित के घर पर दहियाकी मंडावली मंगलौर के घर में छिपा कर रखी है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 9 पेटियां बरामद की गई है.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी से बीती 25 मई की रात चोरों ने लाखों रुपए कीमत की आईकॉनिक काजल पर हाथ साफ कर दिया था. वहीं, चोरों की यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर सभी चोरों को धर दबोचा है और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. सभी चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

बीती 25 मई की रात औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर फैक्ट्री से चोरों ने आईकॉनिक काजल की 14 पेटी चोरी कर ली थी. जिनकी कीमत लगभग 5,80,000 रुपये बताई जा रही थी. कंपनी में हुई चोरी के बाद 30 मई को विक्रम सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह हाल निवासी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी द्वारा सिडकुल थाने में तहरीर देकर चोरी की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें- हरिद्वार की सफाई व्यवस्था का रियलिटी चेक, रात 2 बजे तक सड़कों से उठता मिला कूड़ा

वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपियों को धर दबोचा और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया लगभग सारा माल भी बरामद कर लिया है. एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में हुई घटना के बाद थाने एवं एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई थी. टीम द्वारा बीती 31 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ चोर दो पेटियों को अपने साथ लेकर डेंसो चौक के पास से पैदल पैदल रावली महदूद की तरफ जा रहे हैं.

इसी सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 24 फुट स्विच ऑफ आईकॉनिक काजल की पेटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 22 मई की रात को हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी सिडकुल से कंपनी के पीछे की लोहे की जाली तोड़कर कंपनी के अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया था. जिसमें 3 पेटी आईकॉनिक काजल हम सभी ने मिल कर अलग-अलग लोगों को बेच दिए थे.

गिरफ्तार अभियुक्त भादू ने बताया कि आईकॉनिक काजल की कीमत बहुत ज्यादा थी, जिस कारण सब ने मिलकर अपने साले अंकित के घर पर दहियाकी मंडावली मंगलौर के घर में छिपा कर रखी है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 9 पेटियां बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.