हरिद्वार: पुलिस के लाख दावों के बावजूद हरिद्वार में नशे का कारोबार (Drug trade in Haridwar) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस द्वारा जगह-जगह की जाने वाली कार्रवाई के बावजूद अभी भी धंधा बदस्तूर जारी है. कनखल पुलिस ने लाखों रुपये की चरस के साथ एक तस्कर(Smuggler arrested with charas) को धर दबोचा आरोपी के कब्जे से 182 ग्राम चरस बरामद हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार बुधवार को टीम के साथ गश्त पर थे. तभी उन्हें मातृसदन पुल बैरागी कैंप से आते हुए संदिग्ध व्यक्ति दिखा. रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने संदिग्ध की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई. कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी देवेंद्र निवासी ग्राम रसूलपुर बुग्गावाला को चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 182 ग्राम चरस बरामद हुई है. एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- शीतकाल में वन्यजीवों की हलचल पर रहेगी नजर, गंगोत्री नेशनल पार्क में लगेंगे 40 ट्रैप कैमरे
चाकू के साथ गिरफ्तार: ज्वालापुर पुलिस ने अवैध चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया अनिल वर्मा निवासी इंद्राबस्ती औद्योगिक क्षेत्र नगर कोतवाली को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. उसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है. आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
तमंचे व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार: रानीपुर पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घूम रहे एक आरोपी को धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली कि कृपाल नगर वाले रास्ते के पास मैदान में एक व्यक्ति तमंचे के साथ घूम रहा है. सूचना पर तुरंत मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को धर लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ. आरोपी नीरज कुमार निवासी ग्राम रतनपुरा रियाया थाना मंडावर बिजनौर हाल पता गली सुभाष नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रोड एक्सीडेंट मामले में मुकदमा दर्ज: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने घायल की मौत के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल बस की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दीपक निवासी शिवालिक नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका भाई आशीष शर्मा (43 वर्ष) 23 नवंबर की दोपहर में घर की तरफ आ रहा था. अभी वह भील मध्य मार्ग पर ही पहुंचा था कि पीछे से तेज गति से आ रही एक बस ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका. 28 नवंबर की शाम को उसकी मौत हो गई. रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी बस चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.