हरिद्वारः कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक बाइक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने बाइक चोर के कब्जे से 2 चोरी की बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है.
हरिद्वार कोतवाली पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला हाल ही में प्रकाश में आया था, जिसमें पुलिस ने अमन सिद्दीकी नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अमन बेरोजगार लड़कियों को निशाना बनाता है.
दूसरे शहर से अपने शहर में बुलाकर यह उनसे ना केवल पैसों की ठगी करता है बल्कि उनका फोन इत्यादि लेकर भी फरार हो जाता था. पुलिस ने अमन के पास से दो फर्जी नामों के आधार कार्ड बरामद किए हैं. अमन के खिलाफ एक उत्तराखंड और एक पंजाब की लड़की ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. अब इस आरोपी को रिमांड पर लेकर रुपयों की बरामदगी की जाएगी. आरोपी के पास से एक बाइक बरामद की गई है. बाइक दिल्ली से चोरी की गई है.
ये भी पढ़ेंः यूपी का आर्म्स स्मगलर काशीपुर में अरेस्ट, उत्तराखंड में करता था हथियार सप्लाई
बाइक चोर गिरफ्तारः एक दूसरे मामले में पुलिस ने बाइक चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पथरी थाना क्षेत्र के गौरव कुमार नाम के युवक को बाइक चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी ने बताया कि गौरव की निशानदेही पर चोरी की गई 2 बाइकों के पार्ट्स बरामद किए हैं, जिसे उसने कबाड़ी को बेच दिया था. कबाड़ी ने उस बाइक को काट दिया था. पुलिस ने बाइक चोर की कुंडली खंगाली तो जानकारी मिली कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज है. पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.