हरिद्वार: धार्मिक स्थलों की शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को गंदगी करने से रोकने के लिए 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे 9 लोगों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया.
दरअसल, पुलिस ने 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड एवं मालवीय के गंगा घाटों पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने हुड़दंग कर रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई. इसके अलावा गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने वाले 41 लोगों पर भी जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें: शिवालिक एलिफेंट कॉरिडोर डी नोटिफाइड केस, सरकार बोली- वन विभाग से मिली NOC
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम योगेश, अनित सैनी, रवी श्रीवास्तव, मोहित मलिक, आशु मलिक, राजेश, जितेंद्र, देवेंद्र और राजीव कुमार बताया. पुलिस ने बताया कि हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत जुलाई से अब तक 321 हुड़दंगी और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.