हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस अमूमन रोज नशे की छोटी-बड़ी खेप बरामद कर रही है. रविवार को बहादराबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरनगर यूपी से लाखों रुपए की कोकीन बरामद की.
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की पुलिस भले कितने दावे करे लेकिन इसके बावजूद चोरी छिपे लाखों के मादक पदार्थ जिले में पहुंच रहे हैं. रविवार को बहादराबाद थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि यूपी मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे से एक तस्कर लाखों रुपए की कोकीन देने इलाके में आ रहा है.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम को लगाया और बहादराबाद बस अड्डे के प्रतीक्षालय के पास से जुनैद पुत्र जमील अहमद निवासी कस्बा पुरकाजी मुजफ्फरनगर को धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से 13.93 ग्राम कोकीन बरामद हुई.
कोकीन के साथ पुलिस के आरोपी के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है. थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने कहना है कि इस तस्कर की सूचना पहले भी मिली थी. लेकिन उस समय यह माल सप्लाई करने नहीं आया था. आज इसके आने की पुख्ता सूचना थी जिसके बाद एसआई हेमदत्त भारद्वाज को टीम के साथ बस अड्डे के आस पास लगाकर इस शातिर तस्कर को लाखों की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर: 11 माह की दुधमुंही के साथ मां ने खाया जहर, बच्ची की मौत, मां की हालत गंभीर
प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाया ड्रोनः हरिद्वार के प्रतिबंधित क्षेत्र हरकी पैड़ी पर ड्रोन उड़ाना दो युवकों को भारी पड़ गया. लोगों की सूचना पर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने दिल्ली से घूमने आए दो युवकों को हरकी पौड़ी पर ड्रोन उड़ाने के मामले में हिरासत में ले लिया. दोनों से हुई लंबी पूछताछ और पुलिस के संतुष्ट होने पर दोनों का चालान कर छोड़ दिया गया.
हरकी पैड़ी क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए इसे संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है. समय-समय पर इसे बम से उड़ाने की धमकियों को देखते हुए भी यहां ड्रोन उड़ाने पर सक्त मनाही है. इसको लेकर क्षेत्र में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगे हैं. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आते.