हरिद्वारः बुग्गावाला पुलिस ने लूट और कई मुकदमे में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर आरोपी के पास से सोने की अंगूठी भी बरामद हुआ है. आरोपी बहादराबाद थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में वांछित चल रहा था. जबकि, उसके ऊपर पुलिस ने ढाई हजार रुपए का ईनाम रखा था.
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बुग्गावाला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ी पुल के पास फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जमालू उर्फ शमीम है. वो तेलपुरा गांव, थाना बुग्गावाला का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर थाना बहादराबाद में दर्ज लूट के मामले से संबंधित एक पीली धातू की अंगूठी भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ेंः मिशन मर्यादा: हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे दिल्ली-हरियाणा के 5 पर्यटक ARREST
एसएसपी ने बताया कि आरोपी जमालू बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास आदि संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी बहादराबाद में हुई डकैती में भी शामिल था. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. आरोपी पर 2500 रुपये का इनाम भी था. जबकि, उसके खिलाफ विभिन्न थानों और कोतवाली में 13 मुकदमे दर्ज हैं.