ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश, आरोपी के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज - हरिद्वार में बदमाश गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे इनामी बमदाश को गिरफ्तार किया है.

haridwar arrest accused
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:27 PM IST

हरिद्वारः बुग्गावाला पुलिस ने लूट और कई मुकदमे में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर आरोपी के पास से सोने की अंगूठी भी बरामद हुआ है. आरोपी बहादराबाद थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में वांछित चल रहा था. जबकि, उसके ऊपर पुलिस ने ढाई हजार रुपए का ईनाम रखा था.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बुग्गावाला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ी पुल के पास फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जमालू उर्फ शमीम है. वो तेलपुरा गांव, थाना बुग्गावाला का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर थाना बहादराबाद में दर्ज लूट के मामले से संबंधित एक पीली धातू की अंगूठी भी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ेंः मिशन मर्यादा: हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे दिल्ली-हरियाणा के 5 पर्यटक ARREST

एसएसपी ने बताया कि आरोपी जमालू बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास आदि संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी बहादराबाद में हुई डकैती में भी शामिल था. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. आरोपी पर 2500 रुपये का इनाम भी था. जबकि, उसके खिलाफ विभिन्न थानों और कोतवाली में 13 मुकदमे दर्ज हैं.

हरिद्वारः बुग्गावाला पुलिस ने लूट और कई मुकदमे में फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर आरोपी के पास से सोने की अंगूठी भी बरामद हुआ है. आरोपी बहादराबाद थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में वांछित चल रहा था. जबकि, उसके ऊपर पुलिस ने ढाई हजार रुपए का ईनाम रखा था.

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि बुग्गावाला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेड़ी पुल के पास फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम जमालू उर्फ शमीम है. वो तेलपुरा गांव, थाना बुग्गावाला का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर थाना बहादराबाद में दर्ज लूट के मामले से संबंधित एक पीली धातू की अंगूठी भी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ेंः मिशन मर्यादा: हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे दिल्ली-हरियाणा के 5 पर्यटक ARREST

एसएसपी ने बताया कि आरोपी जमालू बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास आदि संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी बहादराबाद में हुई डकैती में भी शामिल था. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. आरोपी पर 2500 रुपये का इनाम भी था. जबकि, उसके खिलाफ विभिन्न थानों और कोतवाली में 13 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.