हरिद्वार: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने करीब 60 लाख कीमत की स्मैक के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीपुर (Kotwali Ranipur Police) क्षेत्र में ही दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सीएम धामी के आदेश पर ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड अभियान (Drugs Free Uttarakhand Campaign) चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस भी बीते कुछ दिनों से लगातार ड्रग्स माफिया पर शिकंजा (crackdown on drug mafia) कस रही है. गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रानीपुर क्षेत्र में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने करीब 60 लाख की कीमत की स्मैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: लैंसडाउन में घूस मांगने का ऑडियो वायरल, राजस्व उप निरीक्षक और कानूनगो पर लगा आरोप
इन आरोपियों में से एक राजा, जो पिछले लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में लिप्त है और पूर्व में नकली शराब बनाकर बेचा करता था. अब कुछ दिनों से वह ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में स्मैक की तस्करी से जुड़ हुआ है. गुरुवार देर शाम रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर के रहने वाले दो युवक, राजा से स्मैक की एक बड़ी खेप लेकर वापस लौट रहे हैं.
सूचना पर रानीपुर पुलिस ने जमालपुर जाने वाली नहर पटरी से दो आरोपियों को धर दबोचा. जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास कुल 110.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि यह लोग स्मैक रानीपुर क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले राजा से खरीद कर लाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने राजा को भी धर दबोचा. वहीं, कोतवाली रानीपुर पुलिस ने हाल ही में चुराई गई एक बाइक के साथ कनखल क्षेत्र के रहने वाले दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को बरामद किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी: सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को ड्रग्स मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. इसी लक्ष्य को पूरा करने में हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. रानीपुर पुलिस ने गुरुवार रात 110.66 ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें से दो अभियुक्त मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जिनका नाम अमित बंसल एवं दीपक बंसल हैं, जो हरिद्वार से स्मैक खरीद कर वापस लौट रहे थे. जबकि तीसरा अभियुक्त राजा रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: ANTF की समीक्षा बैठक, DGP अशोक कुमार बोले- 'कार्रवाई नहीं करने पर नपेंगे थाना-चौकी प्रभारी'
निहारिका सेमवाल ने बताया कि तीनों में अमित बंसल और राजा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अब पुलिस इस कारोबार की बड़ी मछलियों को भी दबोचने में लगी हुई है. वहीं, रानीपुर पुलिस ने बाइक और मोबाइल चोरी के मामले में भी कनखल के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया है. कनखल के रहने वाले मोहित और सौरव वर्मा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
राजा पर हैं दो दर्जन से अधिक मुकदमे: कुछ समय पहले तक नकली शराब बनाकर बेचने वाला राजा उर्फ इरफान निवासी दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर कोई पहली बार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. इससे पहले भी उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अवैध शराब, सट्टा और स्मैक से जुड़े मुकदमे हैं.
गैंगस्टर में होगी कारवाई: राजा के खिलाफ इस बार कोतवाली रानीपुर पुलिस सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रही है. सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने कहा कि एसएसपी हरिद्वार भी इस बार नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त एक्शन के मूड में है. लिहाजा कई बार पकड़े जाने और 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद अब पुलिस राजा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने जा रही है. जल्दी इसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.