ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपति हत्याकांड: खंगाले गये 1500 CCTV कैमरे तब पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी - बुजुर्ग दंपति हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार

हरिद्वार बुजुर्ग दंपति हत्याकांड खुलास के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. मुख्य आरोपी सत्येंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है.

Haridwar Elderly couple murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:12 AM IST

हरिद्वार: बीती 12-13 अक्टूबर की रात को शिवालिक नगर इलाके में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर मंगलवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्येंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी सत्येंद्र के पैर पर मुठभेड़ के दौरान गोली भी लग गई थी. इस मामले में मंगलवार शाम को हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस वार्ता की.

पढ़ें-हरिद्वार बुजुर्ग दंपति हत्याकांड: मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार एसएसपी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने देहरादून और हरिद्वार के करीब 150 किमी के क्षेत्र में 1500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है. उसके बाद ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.

पढ़ें- हुक्का बार में जाम और हुक्के के कश लगा रहे थे लड़के-लड़कियां, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस...

हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सत्येंद्र बुजुर्ग दंपति के सामने के घर में रहता था. दोनों से उसका परिचय था. 12-13 अक्टूबर की रात वो लूट के उद्देश्य से बुजुर्ग दंपति घर में घुसा है, लेकिन पहचान के डर से उसने बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी थी. आरोपी सत्येंद्र पर पहले ही लूट और हत्या के मुकदमे दर्ज हैं.

गौर हो कि बीती 12-13 अक्टूबर की रात रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी को सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र को पुलिस ने मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध बाइक सवार की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया गया और रेगुलेटर पुल के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से करीब 8 राउंड फायरिंग की गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बदमाश सतेंद्र नगली थाना सकोती जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.

धर्मनगरी हरिद्वार में एक बुजुर्ग दंपति पीएस अग्रवाल और उनकी पत्नी गायत्री उर्फ बीना अग्रवाल के मर्डर से सनसनी फैल गई थी. रानीपुर कोतवली क्षेत्र के शिवलिक नगर में एक बुजुर्ग दंपति की अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को दंपति के शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए थे. घटना के बाद से ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही थी. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया था.

हरिद्वार: बीती 12-13 अक्टूबर की रात को शिवालिक नगर इलाके में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर मंगलवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी सत्येंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी सत्येंद्र के पैर पर मुठभेड़ के दौरान गोली भी लग गई थी. इस मामले में मंगलवार शाम को हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस वार्ता की.

पढ़ें-हरिद्वार बुजुर्ग दंपति हत्याकांड: मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार एसएसपी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने देहरादून और हरिद्वार के करीब 150 किमी के क्षेत्र में 1500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है. उसके बाद ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.

पढ़ें- हुक्का बार में जाम और हुक्के के कश लगा रहे थे लड़के-लड़कियां, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस...

हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सत्येंद्र बुजुर्ग दंपति के सामने के घर में रहता था. दोनों से उसका परिचय था. 12-13 अक्टूबर की रात वो लूट के उद्देश्य से बुजुर्ग दंपति घर में घुसा है, लेकिन पहचान के डर से उसने बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी थी. आरोपी सत्येंद्र पर पहले ही लूट और हत्या के मुकदमे दर्ज हैं.

गौर हो कि बीती 12-13 अक्टूबर की रात रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मुख्य आरोपी को सतेंद्र उर्फ धर्मेंद्र को पुलिस ने मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. संदिग्ध बाइक सवार की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया गया और रेगुलेटर पुल के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से करीब 8 राउंड फायरिंग की गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बदमाश सतेंद्र नगली थाना सकोती जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.

धर्मनगरी हरिद्वार में एक बुजुर्ग दंपति पीएस अग्रवाल और उनकी पत्नी गायत्री उर्फ बीना अग्रवाल के मर्डर से सनसनी फैल गई थी. रानीपुर कोतवली क्षेत्र के शिवलिक नगर में एक बुजुर्ग दंपति की अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को दंपति के शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुए थे. घटना के बाद से ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही थी. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया था.

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.