हरिद्वार: मोनू नाम का एक युवक अपनी बच्ची और पत्नी के साथ सिडकुल हरिद्वार से पैदल घर नजीबाबाद जा रहा था. तभी सफेद रंग की एक्टिवा सवार व्यक्ति ने मदद के बहाने उसकी पत्नी और 2 साल के बेटे को बिठाकर हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर छोड़ने की बात कही. जिसके बाद मोनू ने अपनी बीवी और बच्चे को उसकी गाड़ी पर बैठा दिया. जब मोनू भगत सिंह चौक पहुंचा तो उसको उसकी बीवी और बेटा वहां नहीं मिले. जिसके बाद वह परेशान हो गया और रोने लगा.
इसी दौरान परेशान हुए मोनू की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसका संज्ञान लेते हुए ईटीवी भारत ने पहले तो हरिद्वार में मोनू को ढूंढा और उसके बाद हरिद्वार पुलिस के सहयोग से उसे परिवार से मिलाया. बता दें कि मोनू की जानकारी पर ईटीवी भारत की टीम ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर उसे उसकी पत्नी को मात्र 2 घंटे में मिला दिया.
ये भी पढ़े: कोरोना को लेकर मन में उठ रहे हैं सवाल, तो जरूर देखें ये वीडियो
पत्नी से मिलने के बाद मोनू की आंख भर आयी और हरिद्वार पुलिस और ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. ईटीवी भारत ने मोनू को घर पहुंचाने तक की व्यवस्था की और रास्ते के लिए उसे कुछ पैसे भी दिए.