लक्सर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) के लक्सर पहुंचने पर नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉ निशंक ने भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में हजारों करोड़ की विकास की योजनाएं (Haridwar Development Plan) चल रही हैं. जिससे विकास को पंख लगेंगे.
लक्सर पहुंचे हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank Laksar Tour) ने केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हरिद्वार जनपद में कई विकास की योजनाओं चल रही हैं, जिनका फायदा लोगों को मिलेगा. जिनमें रिंग रोड व मेडिकल कॉलेज, रोड कनेक्टिविटी आदि कार्य शामिल हैं. रिंग रोड और मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे. उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार जिले का पिछले 50 वर्षों की तुलना में भाजपा सरकार के 7 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा विकास हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार की जनता ने पंचायत चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई और पिछले 33 सालों में पहली बार हुआ जब हरिद्वार में भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख बने हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार जिले में अस्सी प्रतिशत प्रधान पद पर भी भाजपा ने ही जीत दर्ज की है.