हरिद्वार: वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. कुंभ को भव्य रूप देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं. इस बार यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए कुछ अलग सा होगा. महाकुंभ को आज तक महज गंगा स्नान व सनातन परंपरा का वाहक माना जाता रहा है, मगर इस बार श्रद्धालु सनातन परंपरा के साथ ही विभिन्न रंगों से सजे इस नगर को भी देख पाएंगे.
एक ओर जहां हरिद्वार के विभिन पुलों व दीवारों को भारतीय परम्परा से सुसज्जित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लाइट एन्ड साउंड से सुसज्जित अनोखे लेसर शो की तैयारियां भी मेला प्रसाशन ने शुरू कर दी हैं. इसका हरिद्वार के जयराम आश्रम में ट्रायल किया गया. मेला प्रसाशन इस कुंभ को भव्य एव सुंदर के साथ कुछ अलग बनाना चाहता है, जिसके लिए मेला प्रशासन अलग-अलग प्रयास कर रहा है.
मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि हम प्लानिंग कर रहे हैं कि इस बार कुंभ में लेजर शो और वाटर स्क्रीनिंग शो कराए जाएं, क्योंकि आज की युवा पीढ़ी डिजिटल की तरफ ज्यादा आकर्षित होती है.
यह भी पढ़ेंः दून में ऐतिहासिक झंडा जी मेले में उमड़े श्रद्धालु, मौसम पर भारी पड़ी आस्था
इसके माध्यम से हमारी नई पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति जानने को मिलेगी और डिजिटल के माध्यम से वे सरलता से समझ भी पाएंगे. साथ ही दीपक रावत ने बताया कि यह कुंभ महज धार्मिक दृष्टि से ही नहीं देखा जाएगा.
इस कुंभ को आधुनिक तकनीक से भी सुसज्जित किया जा रहा है. आज केवल इस जगह पर लेजर शो का ट्रायल किया गया है आने वाले कुंभ के दौरान अन्य कई स्थानों को चयनित कर वहां भी लेजर शो किये जायेंगे.