ETV Bharat / state

कुंभ कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन तय, निगरानी के लिए उप जिला अधिकारी की नियुक्ति - haridwar latest news

अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस माह के अंत तक हरिद्वार में नई सड़कों का जाल बिछा नजर आएगा. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने एक उप जिला अधिकारी की नियुक्ति कर दी है, जो निर्माण कार्यों की रोजाना अपडेट देगा.

haridwar-kumbh
haridwar-kumbh
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:35 PM IST

हरिद्वारः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ कार्यों के पूरा होने की तिथि 31 दिसंबर घोषित कर चुके हैं. ऐसे में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने डेडलाइन के हिसाब से अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हरिद्वार में दिल्ली देहरादून मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस माह के अंत तक हरिद्वार में नई सड़कों का जाल बिछा नजर आएगा.

कुंभ कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन तय

पिछले कई सालों से हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम चल रहा था. इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य अब अंतिम चरण में है. एनएच पर जहां कई जगह रेलवे ओवर ब्रिज और पुल बन चुके हैं. वहीं कुछ पर कार्य अंतिम चरण में है. अधिकारियों और निर्माण दायी कंपनी के अनुसार नए साल पर हरिद्वार वासियों को इन नई सड़कों की सौगात मिलेगी.

पढ़ेंः 10 हिमालयी राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों का वर्चुअली शिखर सम्मेलन कल से, कोरोना महामारी के दौरान चुनौतियों पर होगी चर्चा

दरअसल, हरिद्वार में पड़ने वाले तमाम स्नान पर्व कांवड़ और कुंभ मेला पर हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम के चलते चलना दूभर हो जाता था. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को कई घंटों जाम से दो-चार होना पड़ता है. यही नहीं सावन मेले पर हर साल 15 दिनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद भी करना पड़ता था. जिससे भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी. लेकिन अब सड़कों के नवीनीकरण से लोगों को इसका फायदा मिलेगा. कंपनी का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

कुंभ मेला प्रशासन मेला प्रारंभ होने से पहले हाईवे निर्माण का काम पूरा करना चाहता है. इसके लिए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने एक उप जिला अधिकारी की नियुक्ति कर दी है, जो रोजाना उन्हें हाईवे के निर्माण कार्यों की गति की रिपोर्ट देगा. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हाईवे का लगभग काम पूरा हो चुका है. कुंभ मेला क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर सड़क है, जिस पर चौड़ीकरण का काम होना है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी काम पूरे हो जाएंगे.

हरिद्वारः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ कार्यों के पूरा होने की तिथि 31 दिसंबर घोषित कर चुके हैं. ऐसे में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने डेडलाइन के हिसाब से अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हरिद्वार में दिल्ली देहरादून मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस माह के अंत तक हरिद्वार में नई सड़कों का जाल बिछा नजर आएगा.

कुंभ कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन तय

पिछले कई सालों से हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम चल रहा था. इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य अब अंतिम चरण में है. एनएच पर जहां कई जगह रेलवे ओवर ब्रिज और पुल बन चुके हैं. वहीं कुछ पर कार्य अंतिम चरण में है. अधिकारियों और निर्माण दायी कंपनी के अनुसार नए साल पर हरिद्वार वासियों को इन नई सड़कों की सौगात मिलेगी.

पढ़ेंः 10 हिमालयी राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों का वर्चुअली शिखर सम्मेलन कल से, कोरोना महामारी के दौरान चुनौतियों पर होगी चर्चा

दरअसल, हरिद्वार में पड़ने वाले तमाम स्नान पर्व कांवड़ और कुंभ मेला पर हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम के चलते चलना दूभर हो जाता था. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को कई घंटों जाम से दो-चार होना पड़ता है. यही नहीं सावन मेले पर हर साल 15 दिनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद भी करना पड़ता था. जिससे भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी. लेकिन अब सड़कों के नवीनीकरण से लोगों को इसका फायदा मिलेगा. कंपनी का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

कुंभ मेला प्रशासन मेला प्रारंभ होने से पहले हाईवे निर्माण का काम पूरा करना चाहता है. इसके लिए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने एक उप जिला अधिकारी की नियुक्ति कर दी है, जो रोजाना उन्हें हाईवे के निर्माण कार्यों की गति की रिपोर्ट देगा. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हाईवे का लगभग काम पूरा हो चुका है. कुंभ मेला क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर सड़क है, जिस पर चौड़ीकरण का काम होना है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी काम पूरे हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.