हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri University) महिला उत्थान के लिए हमेशा से तत्पर रहा है, लेकिन आज एक ऐसी खबर सामने आई जो जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग शिक्षक संदीप शर्मा ने अनुसूचित जाति की महिला पर अशोभनीय टिप्पणी (Indecent remark on Scheduled Caste woman) की. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में रुड़की के श्याम नगर सुनहरा निवासी परमवीर सिंह ने पुलिस को शिकायत की है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against accused teacher) किया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व गुरुकुल कांगड़ी विवि के योगा अध्यापक संदीप शर्मा का ऑडियो वायरल हुआ (yoga teacher sandeep sharma audio goes viral) था. वायरल ऑडियो में योगा अध्यापक ने अनुसूचित जाति की महिलाओं को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं. यही नहीं उन्होंने महिलाओं के चरित्र पर भी सवाल खड़े किए हैं. मामले में रुड़की के श्याम नगर सुनहरा निवासी परमवीर सिंह ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत की है.
परमवीर सिंह ने आरोप लगाया कि क्लास के दौरान सार्वजनिक रूप से योग अध्यापक ने अपशब्द कहे थे. छात्रों के सामने अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें जातिवाद को लेकर भड़काया था. आरोप है कि योग अध्यापक ने द्वेष पैदा करने के मकसद से अनुसूचित जाति की महिलाओं पर टिप्पणी की थी. बहुजन समाज के राष्ट्रीय स्तर के नेता रहे बाबू जगजीवन राम को लेकर भी उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
शिकायतकर्ता ने कहा योग अध्यापक संदीप शर्मा के इस कृत्य से समाज में नफरत फैलने के साथ साथ अराजकता फैलने की भी आशंका है. प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने कहा योगा अध्यापक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. ऑडियो को भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: ठेकेदार पर हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार, ग्रामीणों ने किया बागेश्वर कोतवाली का घेराव
वहीं, हरिद्वार में बहू की प्रताड़ना से परेशान सास ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गणेश पुरम कॉलोनी निवासी महिला राजरानी ने तहरीर में बताया कि कुछ वर्ष पहले उसके बेटे का विवाह हुआ था. शादी के बाद कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन बीते कुछ समय से उसकी बहू उसके साथ लगातार न केवल मारपीट करती आ रही है, बल्कि उसका मानसिक रूप से भी काफी उत्पीड़न कर रही है.
बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि जब उसकी बहू का मन मारपीट से भी नहीं भरता तो वह उसका गला तक दबाने से भी गुरेज नहीं करती. पीड़ित सास ने कहा उनके पति काफी बुजुर्ग है, लेकिन बहू इसके बावजूद उनके साथ भी गाली गलौज करती है. बुजुर्ग महिला ने अंदेशा जताया कि उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कनखल थाना पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने कहा इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर बहू को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी.