हरिद्वार: कोरोना के कहर के बीच ड्यूटी कर रहे जीआरपी जवानों के लिए एक खास सूट तैयार किया गया है. इस सूट की मदद से जवान खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों की मदद कर सकेंगे. वहीं ये सूट काफी सस्ता है, जिसकी वजह से रेलवे पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा.
एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी ने हरिद्वार की एक प्राइवेट कंपनी से मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए एक सूट तैयार कराया है. यह सूट कॉटन के कपड़े व प्लास्टिक के मिश्रण से तैयार किया गया है, जो कोरोना वायरस के बचाव के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
पढ़े- किसानों पर डबल मार, रामनगर में हाथियों ने गेहूं की फसल रौंदी
वहीं, एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस समय पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान है. लॉकडाउन में लोगों की सहायता के लिए हमारी बटालियन आईआरबी और जीआरपी के जवान भी आम नागरिकों की सेवा में लगे हुए हैं. ड्यूटी करने के साथ ही जवान भोजन वितरण का कार्य भी कर रहे हैं, जिसके चलते जवानों पर भी खतरा बना हुआ है, अपने जवानों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने हरिद्वार की एक फैक्ट्री के साथ मिलकर इन सूट का निर्माण किया, जिससे जवानों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके.
पढ़े- सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, थराली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
बता दें, इसमें सबसे बड़ी कठिन चुनौती यह थी कि किस तरह कम बजट में इस सूट का निर्माण हो सके, जिससे जवान सुरक्षित रहें. काफी सोच विचार के बाद हरिद्वार की एक फैक्ट्री से सलाह मशवरा करके प्लास्टिक व कॉटन के मिश्रण से यह सूट बनवाए गए है. एक सूट की कीमत 175 रुपये है, साथ ही ये इको फ्रेंडली है. उन्होंने साफ किया कि इस सूट का इस्तेमाल अस्पतालों में नहीं हो सकता लेकिन जवानों के लिए ये काफी कारगर है.