हरिद्वार: हाथों पर मेहंदी लगाए, लाल सुर्ख जोड़ा में सजी दुल्हन लाखों सपने सजाए बारात आने का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे ने दहेज के दुल्हन और उसके घरवालों के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है. दूल्हे की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने शादी करने के इनकार कर दिया और बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं पहुंचा. ये पूरा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुफरान अहमद उर्फ पप्पू निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाबनगर ने इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सानिया का रिश्ता रईस अहमद ने हाजी रईस उर्फ शकील अहमद निवासी मल्लूपुरा मुजफ्फरनगर के पुत्र दानिश अब्बासी से हुआ था. बीते साल 23 अगस्त को आशियाना होटल सराय रोड में सगाई हुई थी. इस दौरान उपहार के तौर पर उन्होंने दूल्हे और संबंधियों को लाखों रुपए नगद एवं सोने के जेवरात भी दिए थे.
पढ़ें- 'जल्लाद' बहू ने बुजुर्ग ससुर को बेरहमी से पीटा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सगाई के बाद 22 जनवरी को शादी की तारीख तय की गई थी, लेकिन शादी से पहले ही रईस अहमद ने स्कूटर की मांग की, जिसके बाद उन्होंने बिचौलिए के खाते में 1.10 लाख रुपये डलवाए. जबकि रईस को नगद 15 लाख रुपये घर बुलाकर दिए. आरोप है कि लड़के वालों ने शादी से पहले कार की मांग की. लड़की की इज्जत के खातिर परिजनों ने कार देने पर भी सहमति जता दी, लेकिन शादी से एक दिन पहले लड़के वाले दहेज में इनोवा कार की मांग करने लगे. शादी के लिए रुड़की का बैंकेट हॉल बुक करा दिया गया था, लेकिन 22 जनवरी को रईस अहमद अपने बेटे की बारात लेकर नहीं पहुंचे. परिवार और रिश्तेदार इंतजार करते रह गए.
पढ़ें- सहसपुर में दहेज उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने किया था सुसाइड, मुकदमा दर्ज
आरोप है कि लड़के पक्ष से फोन पर बात की, लेकिन उन्होंने इनोवा क्रिस्टा कार की मांग पूरी होने पर ही बारात लेकर आने की बात कही. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी रईस अहमद उर्फ शकील अहमद, उसके पुत्र दानिश अब्बासी, सुहेल उर्फ जुबी, सिंकदर, सद्दाम, नसीर अहमद, अनीश अहमद और बिचौलिया रईश अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.