ETV Bharat / state

पथरी शराब कांड में आया नया मोड़, डीएम बोले- जहरीली शराब पीने से नहीं हुई किसी की मौत - Pathri poisonous liquor case

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, अब जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय का इस मामले में बयान सामने आया है. उनका कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी भी व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 4:12 PM IST

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से पथरी क्षेत्र में किसी की भी मौत नहीं हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है वह बीमारी और अन्य वजहों से हुई है. वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को जांच के आदेश दे दिये हैं.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि पथरी क्षेत्र के ग्राम शिवगढ और फूलगढ में जिन लोगों की मौत हुई है, प्रथम दृष्टया प्रकरण जहरीली शराब सेवन का प्रतीत नहीं होता है. ग्राम पंचायत शिवनगर के मजरा शिवगढ़, फूलगढ़, दुर्गागढ़ एवं गोविंदगढ़ में किसी अन्य व्यक्ति के बीमार होने संबंधित कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है.

पढ़ें- हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, एसओ पथरी सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, ग्राम शिवगढ़ में एक और ग्राम फूलगढ़ में 03 व्यक्तियों की मौत आज हुई है. पूछताछ में पता चला है कि बिरमपाल निवासी ग्राम शिवगढ़ (70 वर्ष) की मौत बीमारी के कारण हुआ है. यह मामला शराब पीने से जुड़ा नहीं है. जबकि, अमरपाल (30 वर्ष) निवासी ग्राम फूलगढ़ की मौत बीते दिन (9 सिंतबर) को हुई. जिसका कारण आपसी मारपीट है, इसके संबंध में थाना पथरी में भी मुकदमा दर्ज है. वहीं, ग्राम फूलगढ़ में मनोज (40 वर्ष) और अरुण (38 वर्ष) की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि फिर भी एहतियात के तौर पर सभी शवों का पोस्टमार्टम करने एवं प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में चार लोगों की जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से मौत की खबर सामने आ रही है. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) और पुलिस में हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं. लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है.

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से पथरी क्षेत्र में किसी की भी मौत नहीं हुई है. जिन लोगों की मौत हुई है वह बीमारी और अन्य वजहों से हुई है. वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को जांच के आदेश दे दिये हैं.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि पथरी क्षेत्र के ग्राम शिवगढ और फूलगढ में जिन लोगों की मौत हुई है, प्रथम दृष्टया प्रकरण जहरीली शराब सेवन का प्रतीत नहीं होता है. ग्राम पंचायत शिवनगर के मजरा शिवगढ़, फूलगढ़, दुर्गागढ़ एवं गोविंदगढ़ में किसी अन्य व्यक्ति के बीमार होने संबंधित कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है.

पढ़ें- हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, एसओ पथरी सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, ग्राम शिवगढ़ में एक और ग्राम फूलगढ़ में 03 व्यक्तियों की मौत आज हुई है. पूछताछ में पता चला है कि बिरमपाल निवासी ग्राम शिवगढ़ (70 वर्ष) की मौत बीमारी के कारण हुआ है. यह मामला शराब पीने से जुड़ा नहीं है. जबकि, अमरपाल (30 वर्ष) निवासी ग्राम फूलगढ़ की मौत बीते दिन (9 सिंतबर) को हुई. जिसका कारण आपसी मारपीट है, इसके संबंध में थाना पथरी में भी मुकदमा दर्ज है. वहीं, ग्राम फूलगढ़ में मनोज (40 वर्ष) और अरुण (38 वर्ष) की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि फिर भी एहतियात के तौर पर सभी शवों का पोस्टमार्टम करने एवं प्रकरण की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में चार लोगों की जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से मौत की खबर सामने आ रही है. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) और पुलिस में हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं. लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.