हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव के सकुशल संपन्न होने के बाद मंगलवार शाम जिलाधिकारी ने निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र बांटे. डीएम विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत हरिद्वार सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों, कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों के प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर जिला पंचायत कार्यालय में प्रमाण पत्र वितरित किए.
मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में डीएम ने अध्यक्ष जिला पंचायत पद के लिये चौधरी राजेंद्र उर्फ किरण सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत पद के लिये अमित कुमार और क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों, कनिष्ठ उप प्रमुखों के लिये बहादराबाद ब्लॉक से आशा नेगी को प्रमुख पद के लिए, उधम सिंह को ज्येष्ठ उप प्रमुख और धर्मेन्द्र को कनिष्ठ उप प्रमुख के लिये प्रमाण पत्र दिए.
पढ़ें- हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी किरण चौधरी ने किया नामांकन, निशंक समेत दिग्गज रहे मौजूद
लक्सर ब्लॉक से डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत को प्रमुख पद के लिए, रविन्द्र को ज्येष्ठ उप प्रमुख के लिये और फरमान को कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए. रूड़की ब्लॉक से लुबना राव प्रमुख पद के लिये, मीना को ज्येष्ठ उप प्रमुख के लिये और दिलीप कुमार को कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिये प्रमाण पत्र दिए.
वहीं, खानपुर बलॉक से नीतीश कुमार को प्रमुख पद के लिये, नूपुर को ज्येष्ठ उप प्रमुख के लिये और वैशाली को कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिये प्रमाण पत्र दिए. भगवानपुर ब्लॉक से करूणा देवी को प्रमुख पद के लिये, आयुषी राकेश को ज्येष्ठ उप प्रमुख के लिये और प्रमोद कुमार को कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिये प्रमाण पत्र दिए. वहीं नारसन ब्लॉक से कोमल देवी को प्रमुख पद के लिये और डोली को कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिये निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र वितरित किये.
पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव: करुणा कर्णवाल को 26 BDC सदस्यों ने दिया समर्थन