हरिद्वार: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 का इंटर का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 फीसदी रहा. छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 85.38 प्रतिशत रहा. हरिद्वार के एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिया राजपूत ने इंटर में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. दिया ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं. दिया का कुल प्रतिशत 97.00 है.
चमोली एसपीवीएमआईसी गोपेश्वर के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. अंशुल ने 500 में से 484 अंक हासिल कर 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. दो छात्रों ने संयुक्त रूप से इंटर की बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा दृष्टि चौहान और विवेकानंद वीएमआईसी मंडलसेरा बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 483 अंक हासिल कर कुल 96.60 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया. इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में रुद्रप्रयाग जनपद के छात्रों ने 91.90 प्रतिशत रिजल्ट लाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया.
बता दें उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आ गया है. हाईस्कूल का रिजल्ट इस साल 77.47 प्रतिशत रहा. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 प्रतिशत रहा. बालिकाओं ने बालकों से करीब 14 फीसदी ज्यादा 84.06 प्रतिशत सफलता पाई है. टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है. मुकुल ने 99.00 फीसदी अंक पाए हैं. उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है.