ETV Bharat / state

चार्ज संभालते ही एक्शन में हरिद्वार के आबकारी अधिकारी, शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी

हरिद्वार जिले के नये आबकारी अधिकारी चार्ज संभालते ही एक्शन में आ गये हैं. जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा शराब माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई है.

Excise officer of Haridwar in action as soon as he takes charge
चार्ज संभालते ही एक्शन में हरिद्वार के आबकारी अधिकारी
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:12 PM IST

हरिद्वार: जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रहे हैं. नए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गये हैं. आबकारी अधिकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें सौ लीटर से ज्यादा कच्ची शराब और करीब चार हजार लीटर लहन नष्ट की जा चुकी है. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है.

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जिला पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए. इसी के साथ ही अवैध शराब के कारोबारियों और कच्ची शराब के लिए विशेष अभियान हमारे द्वारा चलाया जा रहा है. जिसके लिए हमने अन्य जनपदों से भी फोर्स को अटैच किया है. लगातार हमारे द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया हमने जिला पंचायत चुनाव को देखते हुए सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है. जिससे अन्य राज्यों की शराब का प्रवेश किसी भी तरह से उत्तराखंड में न हो सके.

चार्ज संभालते ही एक्शन में हरिद्वार के आबकारी अधिकारी.

पढे़ं- तीन साल में देहरादून-हरिद्वार में तीन बड़े शराब कांड, इतने लोगों की गई जान...कौन है मौत का सौदागर?

जहरीली शराब का कहर: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में बीती 10 सितंबर को जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ता गया. अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 सितंबर को जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी.

हरिद्वार: जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस और आबकारी विभाग कच्ची शराब के कारोबारियों का नेटवर्क तोड़ने के लिए जंगलों की खाक छान रहे हैं. नए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गये हैं. आबकारी अधिकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हरिद्वार लक्सर और रुड़की क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें सौ लीटर से ज्यादा कच्ची शराब और करीब चार हजार लीटर लहन नष्ट की जा चुकी है. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है.

जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जिला पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाए. इसी के साथ ही अवैध शराब के कारोबारियों और कच्ची शराब के लिए विशेष अभियान हमारे द्वारा चलाया जा रहा है. जिसके लिए हमने अन्य जनपदों से भी फोर्स को अटैच किया है. लगातार हमारे द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया हमने जिला पंचायत चुनाव को देखते हुए सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी है. जिससे अन्य राज्यों की शराब का प्रवेश किसी भी तरह से उत्तराखंड में न हो सके.

चार्ज संभालते ही एक्शन में हरिद्वार के आबकारी अधिकारी.

पढे़ं- तीन साल में देहरादून-हरिद्वार में तीन बड़े शराब कांड, इतने लोगों की गई जान...कौन है मौत का सौदागर?

जहरीली शराब का कहर: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में बीती 10 सितंबर को जहरीली शराब (Haridwar poisonous liquor) पीने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ता गया. अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 सितंबर को जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.