रुड़की: हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों की बढ़ती बाढ़ को देखते हुए अपनी कमर कस ली है. विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नोटिस जारी कर 24 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जल्द ही कॉलोनी स्वामी तमाम प्लॉटिंग और मकानों का नक्शा और अन्य मानकों को पूरा करें, नहीं तो 24 मार्च के बाद अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत का कहना है कि रुड़की क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के 24 स्वामियों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जल्द ही कॉलोनियों का नक्शा पास कराया जाए. नहीं तो इन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लक्सर: चार घरों में हुई डकैती का खुलासा, चार आरोपियों को यूपी पुलिस ने दबोचा
बता दें कि शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में भू-माफिया अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर खूब चांदी काट रहे हैं. रुड़की से गुजरने वाली सोलानी नदी के किनारे आदर्शनगर में भी सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं. जिससे अधिक वर्षा होने से कॉलोनी में बसने वाले लोगों के साथ बड़ा हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है.
वहीं, इन नेताओं का अधिकारियों पर ऐसा क्या जादू चलता है, यह भी एक बड़ा सवाल पैदा करता है. बहरहाल अब विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता ने बताया कि भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है. 24 मार्च के बाद अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सील और ध्वस्तीकरण जैसी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.