ETV Bharat / state

रुड़की में हादसे के बाद मारपीट-पथराव, घंटों जाम रहा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे - रुड़की कोतवाल राजेश साह

बीती रात हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद दो पक्षों ने जमकर हंगामा और एक दूसरे पर पथराव किया. इस दौरान जाम की स्थिति बन गई और आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दो कारों की टक्कर के बाद हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर जमकर हंगामा
दो कारों की टक्कर के बाद हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर जमकर हंगामा
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:34 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:49 AM IST

रुड़की: हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार भी घायल हो गया. मौके पर पहुंचे बाइक सवार युवक के परिजनों ने खूब हंगामा किया और कार सवार को घेर लिया. यह मामला तब और भी हिंसक हो गया जब कार सवार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

रुड़की में दो कारों के टक्कर के बाद जमकर हुआ हंगामा

दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया. घटना देर रात की है, जब हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रही कार सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ गई. इस हादसे की चपेट में एक बाइक सवार दो युवक भी आ गए, जिनको हल्की चोटें भी आईं. स्थानीय होने के कारण बाइक सवार के समर्थक तत्काल वहां पहुंच गए और कार चालक को पकड़ कर हंगामा करने लगे.

कार चालक रुड़की लालकुर्ती का निवासी बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक नशे में था. जिस कारण यह घटना हुई है. वहीं बताया गया है कि कार सवार के साथ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस हंगामे से घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई.

ये भी पढ़िए: रुड़की में 25 लाख की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया गाड़ियों को कब्जे में ले लिया. वहीं इस सम्बंध में रुड़की कोतवाली प्रभारी राजेश साह का कहना है कि गाड़ियां कब्जे में ली गयी हैं. घटना की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रुड़की: हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार भी घायल हो गया. मौके पर पहुंचे बाइक सवार युवक के परिजनों ने खूब हंगामा किया और कार सवार को घेर लिया. यह मामला तब और भी हिंसक हो गया जब कार सवार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

रुड़की में दो कारों के टक्कर के बाद जमकर हुआ हंगामा

दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया. घटना देर रात की है, जब हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने हरिद्वार की ओर से दिल्ली की ओर जा रही कार सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ गई. इस हादसे की चपेट में एक बाइक सवार दो युवक भी आ गए, जिनको हल्की चोटें भी आईं. स्थानीय होने के कारण बाइक सवार के समर्थक तत्काल वहां पहुंच गए और कार चालक को पकड़ कर हंगामा करने लगे.

कार चालक रुड़की लालकुर्ती का निवासी बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक नशे में था. जिस कारण यह घटना हुई है. वहीं बताया गया है कि कार सवार के साथ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस हंगामे से घटनास्थल पर जाम की स्थिति बन गई.

ये भी पढ़िए: रुड़की में 25 लाख की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया गाड़ियों को कब्जे में ले लिया. वहीं इस सम्बंध में रुड़की कोतवाली प्रभारी राजेश साह का कहना है कि गाड़ियां कब्जे में ली गयी हैं. घटना की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.