ETV Bharat / state

हरिद्वार: सभी विधायकों से मिले ट्रैवल व्यवसायी, जानें क्या हैं मांगें

हरिद्वार में कोविड-19 के चलते मोटर व्यवसाय व ट्रैवल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को जिले के सभी विधायको के सामने रखा गया. साथ ही ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने विधायको के सामने कई मांगे रखी.

haridwar travel businessmen met mlas
विधायकों से मिले ट्रैवल व्यवसायी.
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:14 PM IST

हरिद्वार: जिले के सभी विधायकों को कोविड-19 के चलते मोटर व्यवसाय व ट्रैवल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया. इस दौरान हरिद्वार से टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टैक्सी स्टैंड हरिद्वार, टाटा सुमो स्टैंड हरिद्वार, पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने सभी विधायकों के सामने अपनी बातों को रखा.

haridwar travel businessmen met mlas
विधायकों से मिले ट्रैवल व्यवसायी.

इस दौरान ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने विधायकों के आगे ये मांगें रखी:-

  • बाहर से आने वाले यात्रियों पर किसी प्रकार की रोक हो ना हो जिससे वे सहज ही उत्तराखंड में आ सके और टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके. पूरे उत्तराखंड में सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाया जाए. सभी जिलों में एक ही नियम हो.
  • ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को बैंकों के द्वारा किसी भी प्रकार के लोन में ब्याज मुक्त मोरेटोरियम 1 वर्ष के लिये दिया जाए.
  • व्यवसायिक वाहनों पर 2 वर्ष के लिए राज्य कर में छूट दी जाए.
  • इसी कड़ी में व्यवसायिक वाहनों का 1 वर्ष का इंश्योरेंस माफ किया जाए क्योंकि व्यवसाय न होने की वजह से वाहन जैस के तैस खड़े हैं.
  • ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी कारोबारियों को 3 वर्ष के लिये ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए.
  • ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को ₹10000 प्रति माह राहत राशि उपलब्ध कराई जाए.

हरिद्वार: जिले के सभी विधायकों को कोविड-19 के चलते मोटर व्यवसाय व ट्रैवल व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया. इस दौरान हरिद्वार से टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टैक्सी स्टैंड हरिद्वार, टाटा सुमो स्टैंड हरिद्वार, पंचपुरी टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने सभी विधायकों के सामने अपनी बातों को रखा.

haridwar travel businessmen met mlas
विधायकों से मिले ट्रैवल व्यवसायी.

इस दौरान ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने विधायकों के आगे ये मांगें रखी:-

  • बाहर से आने वाले यात्रियों पर किसी प्रकार की रोक हो ना हो जिससे वे सहज ही उत्तराखंड में आ सके और टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके. पूरे उत्तराखंड में सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाया जाए. सभी जिलों में एक ही नियम हो.
  • ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को बैंकों के द्वारा किसी भी प्रकार के लोन में ब्याज मुक्त मोरेटोरियम 1 वर्ष के लिये दिया जाए.
  • व्यवसायिक वाहनों पर 2 वर्ष के लिए राज्य कर में छूट दी जाए.
  • इसी कड़ी में व्यवसायिक वाहनों का 1 वर्ष का इंश्योरेंस माफ किया जाए क्योंकि व्यवसाय न होने की वजह से वाहन जैस के तैस खड़े हैं.
  • ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी कारोबारियों को 3 वर्ष के लिये ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए.
  • ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को ₹10000 प्रति माह राहत राशि उपलब्ध कराई जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.