हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी का मंडल वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 11 नवंबर तक चलेगा. ये जानकारी हरिद्वार जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान ने जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में दी. इस मौके पर उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से हरिद्वार जनपद में मंडल प्रशिक्षण वर्ग हेतु प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा वर्ग पालक की घोषणा की है.
जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि 9 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे जिला भाजपा कार्यालय जगजीतपुर पर मंडल प्रशिक्षण वर्गों की वर्ग कार्य योजना बैठक आयोजित होगी. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार प्रतिभाग करेंगे. इस बैठक में जिला पदाधिकारी, जिला प्रशिक्षण टोली, विधानसभा वर्ग पालक, मंडल प्रशिक्षण टोली और विषय संबोधन हेतु चयनित 30 वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे. साथ ही 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सभी 26 मंडलों की मंडल कार्य योजना बैठक होगी. जिसमें विधानसभा वर्ग पालक और एक जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मीडिया के सवालों से बचते नजर आए निशंक, महंगाई और बरोजगारी समेत कई मुद्दों पर साधी चुप्पी
बता दें कि हरिद्वार नगर योगेश चौहान, हरिद्वार ग्रामीण अमन त्यागी, ज्वालापुर शोभाराम प्रजापति, रानीपुर आदेश सैनी, लक्सर अजीत चैधरी, खानपुर डॉक्टर आशुतोष सिंह, पिरान कलियर विकास तिवारी, भगवानपुर मनोज नायक, रुड़की आशुतोष शर्मा, झबरेड़ा मास्टर नागेंद्र और मंगलोर विधानसभा में मनोज गर्ग वर्ग पालक घोषित किए गए हैं.