हल्द्वानी: कुमाऊं में भारी बरसात के चलते कुमाऊं मंडल में 50 से अधिक ग्रामीण सड़कें बंद हैं, जिनको लगातार खोलने का प्रयास जारी है. इसके अलावा हल्द्वानी-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे- 109 को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. लेकिन इस मार्ग पर फिलहाल रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. लगातार मलबा गिरने और बोल्डर आने की आशंका को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के मुताबिक मंडल में अभी हालात सामान्य है और सभी डैम का जलस्तर भी सामान्य है. कमिश्नर ने मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए सभी नदी नालों और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं. भारी बारिश के चलते अभी तक कुमाऊं मंडल में 5 लोगों की मौत हुई है. जिसको देखते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: सावधान दिल्ली! उत्तराखंड में 'बादलफोड़' बारिश का रेड अलर्ट, बिगड़ सकते हैं हालात
भारी बरसात को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि जिस तरीके के पहाड़ों में पत्थर गिरने की अधिक संभावनाएं रहती हैं. जिससे रात के 8 से सुबह 5 बजे तक नेशनल हाईवे प्रतिबंधित कर दिया गया है, क्योंकि बरसात का समय है. इसलिए देर रात यातायात करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी गोला पुल की बात की जाए तो कुमाऊं आयुक्त के मुताबिक सर्वे करा लिया गया है, लेकिन उसमें कोई ऐसी दिक्कत नहीं है. इसके बावजूद भी फिलहाल समय-समय पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Landslide: बदरीनाथ और यमुनोत्री एनएच ब्लॉक, धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर भी आया मलबा