ETV Bharat / state

लापरवाही: कोरोना कर्फ्यू के बीच लक्सर में खुल रहे हैं जिम

author img

By

Published : May 19, 2021, 10:20 AM IST

लक्सर में लोग बड़ी लापरवाही कर रहे हैं. यहां कोरोना कर्फ्यू के बीच जिम खोले जा रहे हैं.

Gyms opened in laksar
Gyms opened in laksar

लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को देखते हुए सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान सरकार की ओर से आवश्यक दुकानें ही खुली रहने की अनुमति है. इसके बावजूद लक्सर में चोरी-छिपे जिम खुल रहे हैं. जिम का मुख्य द्वार बंद कर जिम को संचालित कर युवाओं को बुलाया जा रहा है.


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से जनपद में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में जिम, स्पा, मनोरंजन पार्क आदि के संचालन पर रोक लगाई गई है. लेकिन लक्सर में चोरी-छिपे अभी भी जिम खोले जा रहे हैं. बताया गया कि जिम के मुख्य द्वार को बंद कर यहां सुबह और शाम के समय युवाओं को बुलाया जा रहा है. रोजाना कई युवा यहां व्यायाम करने के लिए पहुंच रहे हैं.

पढ़ें: ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर

कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिम आदि को बंद रखे जाने के आदेश हैं. ऐसे में अगर कहीं पर कोई जिम खुला मिलता है. युवाओं को एकत्रित कर व्यायाम आदि कराने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को देखते हुए सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान सरकार की ओर से आवश्यक दुकानें ही खुली रहने की अनुमति है. इसके बावजूद लक्सर में चोरी-छिपे जिम खुल रहे हैं. जिम का मुख्य द्वार बंद कर जिम को संचालित कर युवाओं को बुलाया जा रहा है.


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से जनपद में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में जिम, स्पा, मनोरंजन पार्क आदि के संचालन पर रोक लगाई गई है. लेकिन लक्सर में चोरी-छिपे अभी भी जिम खोले जा रहे हैं. बताया गया कि जिम के मुख्य द्वार को बंद कर यहां सुबह और शाम के समय युवाओं को बुलाया जा रहा है. रोजाना कई युवा यहां व्यायाम करने के लिए पहुंच रहे हैं.

पढ़ें: ब्लैक फंगसः उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज, एम्स ऋषिकेश रेफर

कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिम आदि को बंद रखे जाने के आदेश हैं. ऐसे में अगर कहीं पर कोई जिम खुला मिलता है. युवाओं को एकत्रित कर व्यायाम आदि कराने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.