हरिद्वार: वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में इस साल होने वाले तमाम धार्मिक अवसर भी फीके दिखाई दे रहे हैं. आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में पहली बार हर की पैड़ी पर सन्नाटा पसरा रहा. कोरोना वायरस के कारण सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार केवल अस्थि विसर्जन करने आए लोगों को ही हर की पैड़ी आने की अनुमति है.
आज गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुओं का आशीर्वाद लेकर मनाया गया. जहां हर साल लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान करते थे, वहीं कोरोना वायरस के कारण इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व फीका रहा. साथ ही हर की पैड़ी पर भी सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि हर की पैड़ी पर स्थानीय निवासी स्थान करने पहुंचे, लेकिन बाहर से आए एक भी श्रद्धालु ने गंगा स्नान नहीं किया. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ऐसा हरिद्वार में पहली बार देखने को मिला है.
यह भी पढे़ं: श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग चार घंटे रहा बाधित, लोग परेशान
बता दें कि कोरोना के कारण पहले ही हरिद्वार में धार्मिक अनुष्ठानों के लिए बाहर से आ रहे यात्रियों पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में कांवड़ मेले के आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है. लिहाजा हरिद्वार की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.