हरिद्वार: जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात भीमगोड़ा के हिल बाईपास त्रिमूर्ति गेस्ट हाउस के सामने बीच सड़क पर गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया. गुलदार के आने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पढ़ें: चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का कर्फ्यू
हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में गुलदार, हाथी जैसे जंगली जानवरों के आने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. देर रात हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के भीमगोड़ा में गुलदार के आने से लोग दहशत में हैं. इस क्षेत्र में पहले भी गुलदार आते रहे हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि वन विभाग को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.