ETV Bharat / state

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में 4 सीटों पर ABVP का कब्जा, प्राची बनीं अध्यक्ष - प्राची

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्राची ने जीत दर्ज की है. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सरयू ने परचम लहराया. महासचिव पद पर भी एबीवीपी के ही कार्तिक शर्मा जीते. सह सचिव पद पर एबीवीपी की रेखा निर्विरोध चुनी गई. कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की मनीषा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी एनएसयूआई की मुस्कान ने जीत हासिल की.

विजय छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते प्राचार्य.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 8:12 PM IST

लक्सरः राजकीय महाविद्यालय लक्सर के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने जीत का डंका बजाया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांटे के मुकाबले में एनएसयूआई के प्रत्याशी रजत कुमार को 5 वोटों से हराया है. वहीं, इस छात्र संघ चुनाव में 6 में से 4 सीटें एबीवीपी के खाते में गई है.

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में 4 सीटों पर ABVP का कब्जा.

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में सोमवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में कुल 282 मतों में से 241 मत पड़े. मतगणना के बाद कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की. इसमें एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा. छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'

अध्यक्ष पद-

  • जीत- प्राची, एबीवीपी, 115 मत.
  • हार- रजत कुमार, एनएसयूआई, 110 मत.

उपाध्यक्ष पद-

  • जीत- सरयू, एबीवीपी, 104 मत.
  • हार- मुकुल सैनी, 98 मत.

महासचिव पद-

  • जीत- कार्तिक शर्मा, एबीवीपी, 120 मत.
  • हार- काजल, 100 मत.

सह सचिव पद-

  • जीत- रेखा, एबीवीपी, निर्विरोध.

कोषाध्यक्ष पद-

  • जीत- मनीषा, एनएसयूआई, 114 मत.
  • हार- पारुल, 99 मत.

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद-

  • जीत- मुस्कान, एनएसयूआई, 101 मत.
  • हार- जसविंदर सिंह, 65 मत.

वहीं, जीत के बाद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने जश्न मनाया. जिसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विजय प्रत्याशी प्राची ने कहा कि एबीवीपी आगे भी छात्र हित के लिए काम करती रहेगी.

लक्सरः राजकीय महाविद्यालय लक्सर के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने जीत का डंका बजाया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांटे के मुकाबले में एनएसयूआई के प्रत्याशी रजत कुमार को 5 वोटों से हराया है. वहीं, इस छात्र संघ चुनाव में 6 में से 4 सीटें एबीवीपी के खाते में गई है.

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में 4 सीटों पर ABVP का कब्जा.

राजकीय महाविद्यालय लक्सर में सोमवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में कुल 282 मतों में से 241 मत पड़े. मतगणना के बाद कॉलेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की. इसमें एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा. छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'

अध्यक्ष पद-

  • जीत- प्राची, एबीवीपी, 115 मत.
  • हार- रजत कुमार, एनएसयूआई, 110 मत.

उपाध्यक्ष पद-

  • जीत- सरयू, एबीवीपी, 104 मत.
  • हार- मुकुल सैनी, 98 मत.

महासचिव पद-

  • जीत- कार्तिक शर्मा, एबीवीपी, 120 मत.
  • हार- काजल, 100 मत.

सह सचिव पद-

  • जीत- रेखा, एबीवीपी, निर्विरोध.

कोषाध्यक्ष पद-

  • जीत- मनीषा, एनएसयूआई, 114 मत.
  • हार- पारुल, 99 मत.

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद-

  • जीत- मुस्कान, एनएसयूआई, 101 मत.
  • हार- जसविंदर सिंह, 65 मत.

वहीं, जीत के बाद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने जश्न मनाया. जिसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विजय प्रत्याशी प्राची ने कहा कि एबीवीपी आगे भी छात्र हित के लिए काम करती रहेगी.

Intro:लोकेशन लक्सर उत्तराखंड

संवाददाता ---कृष्णकांत शर्मा लकसर
सलग--- लक्सर छात्रसंघ चुनाव जीत
लक्सर राजकीय महाविद्यालय में प्राची बनी छात्रसंघ अध्यक्ष
लक्सर राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी प्राची ने जीत का परचम लहराया प्राची ने कांटे के मुकाबले में एनएसयूआई के प्रत्याशी रजत कुमार को 5 वोटों से हराया छात्र संघ के 6 में से 4 पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खाते में गए Body: राजकीय महाविद्यालय लक्सर के छात्र संघ चुनाव में सोमवार को मतदान हुआ चुनाव में कुल 282 मतों में से 241 मत पड़े विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 178 मत पड़े मतगणना के बाद कालेज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की गई इसमें एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा कायम रहा छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी प्राची ने जीत दर्ज की प्राची को 115 मत मिले जबकि एनएसयूआई के प्रत्याशी रजत कुमार को 110 मत मिले कांटे के मुकाबले में प्राची छात्रसंघ अध्यक्ष चुनी गई वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सरयू ने जीत दर्ज की सरयू को 104 व मुकुल सैनी को 98 वोट मिले महासचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्तिक शर्मा को जीत मिली कार्तिक को 120 में काजल को 100 वोट मिले सह सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रेखा को निर्विरोध चुना गया कोषाध्यक्ष व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के खाते में गए कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की मनीषा को 114 तथा पारुल को 99 वोट मिले विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई की मुस्कान पवार को 101 व जसविंदर सिंह को 65 वोट मिले जीत के बाद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराई गईConclusion: वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विजय प्रत्याशी प्राची ने कहा 18 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत का परचम लहराया है आगे भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत निश्चित है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगे भी इसी तरह से काम करती रहेगी और यह मेरी जीत मेरी नहीं सभी छात्रों की जीत है मैं सभी छात्रों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा सहयोग किया वही उपाध्यक्ष सरयू ने जीत सरे अपने साथी छात्रों को दिया
बाइट--- प्राची अध्यक्ष छात्र संघ एबीवीपी
बाइट--- सरयू उपाध्यक्ष छात्रसंघ एबीवीपी
Last Updated : Sep 9, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.