हरिद्वारः उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार राज्य अतिथि गृह डामकोठी में मीडिया से वार्ता की. उन्होंने मत के दान को सबसे बड़ा दान बताते हुए उत्तराखंड वासियों से आने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इससे हमारा देश और अधिक खुशहाल, समृद्ध और प्रगति करेगा.
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि गवर्नर होने के नाते तीन बातें हैं. सबसे पहले संविधान की रक्षा, दूसरा डेमोक्रेटिक प्रोसेस (लोकतांत्रिक प्रणाली) और तीसरा गवर्नर की डिग्निटी. लेकिन इसके बावजूद सबसे बड़ा दान मतदान होता है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की चुनावी वर्चुअल सभा स्थगित, आज कुमाऊं के चार जिलों को करना था संबोधित
उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने भी कहा था कि 'मन नीवां, मत उच्ची' अर्थात यह जो मत शब्द है, उसका दान देना बहुत महत्वपूर्ण है. हर एक नागरिक को मत का अधिकार करना जरूरी है. हम सबको मिलकर आगे बढ़ कर इसमें भागीदारी करना चाहिए, ताकि हमारे लोकतंत्र की प्रणाली और हमारा देश खुशहाली, समृद्धि और प्रगति कर सके.