हरिद्वार: सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मंगलवार को हरिद्वार पहुंचीं, जहां उन्होंने बहदराबाद स्थित वसलीय वाटिका में स्वामी विवेकानंद जयंती व मकर संक्रांति महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. राज्य में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, महामंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या श्री चंपतराय और देव संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या भी शिरकत की.
पढ़ें- राज्यपाल और CM ने 'राष्ट्रीय युवा दिवस' पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
इस दौरान राज्यपाल मौर्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरक है. भारत के साथ पूरा विश्व स्वामी विवेकानंद को सम्मान देता है. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं उनके जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए और बनाए आदर्शों पर चलाना चाहिए.