हरिद्वार: शराब माफियाओं पर आबकारी महकमा गुंडा एक्ट लगाने की कार्रवाई में जुट गया है. दरअसल आबकारी और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी कई शराब माफिया शराब की तस्करी में लिप्त हैं. आबकारी अधिनियम में जमानती प्रावधान के चलते शराब माफियाओं को कार्रवाई के तुरंत बाद जमानत मिल जाती है और फिर से वह अवैध शराब की तस्करी में जुट जाते हैं. इससे परेशान आबकारी महकमा अब इन पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारियों में जुट गया है.
शराब माफियाओं पर लगेगा गुंडा एक्ट: हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने जानकारी दी कि जिले भर में ऐसे शराब माफिया जिन पर तीन बार से ज्यादा कार्रवाई हुई है और फिर भी यह शराब तस्करी नहीं छोड़ रहे, इनके खिलाफ आबकारी महकमा सूची तैयार कर जिलाधिकारी को भेज रहा है. जिसमे ऐसे शराब माफियाओं पर गुंडा एक्ट लगाने की सिफारिश की जायेगी.
ड्रोन से रखी जा रही है जंगली क्षेत्रों में नजर: आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार के जंगल क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों और शराब माफियाओं पर हरिद्वार पुलिस व आपकारी विभाग संयुक्त टीम बनाकर नजर रखे हुए हैं. इसी के तहत आमजन की सहायता से मुखबिर तंत्र की मदद से कई शराब माफियाओं की लोकेशन का पता चल रहा है, जिस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haridwar Liquor Smuggling: संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई
ओवर रेटिंग के खिलाफ चलाएंगे अभियान: हरिद्वार जिले में शराब की ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों को जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि अब ओवर रेटिंग कर रहे सरकारी ठेकों के पर कार्रवाई की जाएगी और लगातार आबकारी विभाग की टीम देर रात्रि और सुबह के समय चेकिंग अभियान चलाएगी. जिससे जिले में ओवर रेटिंग कोई भी ठेका धारक ना कर सके.