रुड़की: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सर्राफा बाजार से कुछ राहत मिली है. सोने के भाव में आई भारी गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में सोना खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सोने के भाव में करीब 10 हजार से भी ज्यादा की गिरावट आई है. लोग जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा व्यापारी भी सोने की बढ़ती खरीदारी को लेकर खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 17 मई को खोले जाएंगे बाबा केदार के कपाट
सोने के लेकर काफी समय के बाद सर्राफा बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ी है. लोग सोने के गिरते भाव का फायदा उठा रहे हैं. इससे पहले काफी समय तक सोने के दामों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा था. सोने की अधिकतम कीमत 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी. बढ़ते दामों को लेकर सोना खरीदने वाले ग्राहकों में भी कमी देखने को मिल रही थी. लेकिन कुछ दिन से सोने के भाव में आई 10 से 12 हजार रुपए की गिरावट के बाद लोग जमकर सोना खरीद रहे हैं.