हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के पॉश कॉलोनियों में शुमार शिवलोक से सटी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली एक 12 साल की बच्ची की घर में करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवलोक कॉलोनी से सटी बस्ती निवासी विनीत शोरूमों में साफ-सफाई का कार्य करता है. उसकी 12 साल की बेटी सोमवार देर शाम टीवी ऑन कर रही थी, तभी उसे करंट का झटका लगा. बच्ची की आवाज सुनकर परिजन अंदर पहुंचे तो वह जमीन पर बेसुध पड़ी थी.
पढे़ं- उत्तराखंड भारत का मस्तक, राष्ट्रहित में इसका सशक्त होना बेहद जरूरी: निशंक
आनन-फानन में परिजन पहले उसे रानीपुर मोड स्थित एक अस्पताल में ले गये. यहां पर चिकित्सकों ने उसे जवाब दे दिया. इसके बाद परिजन रानीपुर झाल स्थित एक अस्पताल में ले गए. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया बच्ची की करंट लगने से मौत हुई है. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.