हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस को शव के पास से एम्स के पर्चे भी मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने कांगड़ी गांव के पास नहर की पटरी पर कंबल में किसी को लिपटा हुआ पड़ा देखा था. लोगों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना चंडीघाट चौकी को दी. सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज विजय सैलानी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंबल हटाकर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए. युवती की नाक में अस्पताल में लगाई जाने वाले नली लगी हुई थी. पुलिस ने एहतियातन कोरोना से बचाव के लिए पहले पूरी किट पहनी फिर लाश की तलाशी ली. इस दौरान लाश के पास से एम्स ऋषिकेश के कुछ कागजात मिले. इसके आधार पर युवती की पहचान ज्योति के रूप में हुई है. ज्योति चिड़ियापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली थी.
पढ़ें- पौड़ी: घर लौटे प्रवासियों से संक्रमण को लेकर डरे लोग
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ज्योति का ऋषिकेश स्थित एम्स में इलाज चल रहा था. उसके भाई से पूछताछ करने पर पता चला है कि 8 मई को ज्योति को एम्स से डिस्चार्ज कराया गया था. उसके मौत के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है.