रुड़की: उत्तराखंड सरकार एक तरफ तो उद्योगपतियों को प्रदेश में आने का न्योता दे रही है, दूसरी तरफ उद्योगपति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शनिवार को भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव गौतम कपूर ने इसी को लेकर रुड़की में प्रेस वार्ता की और बताया कि कैसे वे अपने आप को यहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
एसोसिएशन के महासचिव गौतम ने कहा कि बीते कुछ दिनों से इंड्रस्ट्रीज एरिया में आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में यहां काम करना मुश्किल हो गया है. इसी वजह से यहां से कंपनियां पलायन कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ असामाजिक तत्व भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र का वातावरण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर, सरकार और प्रशासन उनपर लगाम नहीं लगाई तो तमाम बड़ी औद्योगिक इकाइयां यहां से पलायन करने को मजबूर हो जाएगी.
गौतम ने एक मामले में जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ही एक फैक्ट्री में कुछ लोग दीवार फांद कर कूद आए थे और उन्होंने कंपनी के एचआर हेड समेत अन्य कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की थी. इतना ही नहीं एचआर हेड के सिर पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में कंपनी की तरफ से पुलिस को शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं है.
गौतम का कहना है कि ऐसे हालत में उनका यहां पर काम करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, इस मामले को लेकर वे बड़े अधिकारियों के पास भी जा रहे हैं. यदि वहां भी उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएंगे.
पढ़ें- पति को प्रेमिका के साथ देख महिला ने खोया आपा, सड़क पर ही उतारा आशिकी का भूत
उन्होंने कहा कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र से सरकार को हर साल करोड़ों रुपए का राजस्व मिलता है, लेकिन सरकार यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ काम नहीं कर रही है. इंड्रस्ट्रीज एरिया में पानी निकासी का इंतजाम तक नहीं है. इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में रोज उन्हें इस तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है.
एसोसिएशन के महासचिव गौतम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इंड्रस्ट्रिल एरिया में जल्द ही सड़कों का निर्माण और जल पानी निकासी जैसी समस्याओं को समाधान नहीं किया गया तो वे अपनी फैक्ट्रियां बंद कर देंगे.