हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट ने गौरव कोशिक को मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय में नव नियुक्त उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. वहीं, मंडल अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट ने बताता कि गौरव कौशिक को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है वो हरिद्वार मध्य मंडल को मजबूती प्रदान करेंगे.
हरिद्वार मंडल अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट का कहना है कि युवा टीम जनसमस्याओं के निराकरण में तेजी के साथ जनता का सहयोग कर रही है. उधर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक विकास योजनाएं लागू कर धर्मनगरी का विकास कर रहे हैं. इन योजनाओं का लाभ सीधे हरिद्वार की जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो विकास योजनाओं को प्रमुखता से लागू कर जनता तक पहुंचा सकती है. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ सचिव बेनीवाल व पार्षद सुरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी में ही युवाओं का हित सुरक्षित है. साथ ही भाजपा कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में मिलावट खोरों की खैर नहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें करेंगी छापेमारी
वहीं, उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की लोकप्रियता से प्रभावित होकर युवा वर्ग लगातार पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की जनविरोधी नीतियों और आपसी गुटबाजी से कार्यकर्ताओं की हमेशा उपेक्षा की जाती रही है. वहीं, भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाता है. वहीं, भाजयुमो मंडल के महामंत्री पार्थ दुबे ने कहा कि भाजपा पार्टी की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में गौरव कौशिक अपना अहम योगदान देंगे. पार्टी के भीतर प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलता है. उधर कांग्रेस में युवाओं का मात्र चुनावों में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में युवाओं का अब कांग्रेस के प्रति मोहभंग हो चुका है.
ये भी पढ़ें: मोहकमपुर फ्लाईओवर को किया गया दुरुस्त, वाहनों ने पकड़ी रफ्तार
उधर नव नियुक्त मंडल उपाध्यक्ष गौरव कौशिक ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है. उसका वो निष्ठापूर्वक और पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना अहम योगदान देते रहेंगे.